Site icon Monday Morning News Network

विश्व पर्यावरण दिवस पर आसनसोल रेल मण्डल कार्यालय में लगाया गया बगीचा

पर्यावरण को बचाने के क्रम में पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने वृक्षारोपण, वर्षा जल संचयन और जैव शौचालय का प्रावधान, नवीकरणीय ऊर्जा को अपनाना, ऊर्जा संरक्षण और कार्बन फुटप्रिंट में कटौती करते हुए पर्यावरण स्थिरता पर ध्यान केंद्रित करते हुए 2019-2020 के दौरान समूचे वर्ष भर कई कदम उठाए हैं।

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक कदम के रूप में और हमारी धरती माता से ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव को कम करने के लिए, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के ‘इको पार्क’ में आज (05.06.2020) एक विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस इको-पार्क के बगल में, इको-सेंटर का उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के महिला कर्मचारियों द्वारा किया गया।

एक ‘ईको-जोन’ का उद्घाटन कंट्रोल कार्यालय, मंडल रेल प्रबंधक बिल्डिंग के कर्मचारियों द्वारा किया गया। पेवर ब्लॉक युक्त यह इको-पार्क 2310 वर्ग मीटर क्षेत्र में निर्मित है। इसके अंतर्गत सजावटी एलईडी लाइटिंग सिस्टम, चातुर्दिक (सराउंडिंग) म्यूजिक सिस्टम, छायादार पेड़ के नीचे बैठने की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई गई है।

आम, जामुन, जैकफ्रूट्स, नींबू, अमरूद, चिक्कू (सबादा), अनार आदि जैसे लगभग 1000 फलदार पेड़, 200 औषधीय पौधों को इन इको-पॉइंट्स पर सुमित सरकार, मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल के सक्रिय मार्गदर्शन में सामुदायिक दूरी बनाए रखने के नियमों का सावधानीपूर्वक पालन करते हुए लगाया गया। इस इको-पार्क में, कर्मचारीगण एक ताज़ी हवा युक्त सांस का आनंद ले सकते हैं और अपने ऑफ समय में खुद को फिट रखने के लिए पार्क के रास्ते पर टहल सकते हैं। पौधे लगाने वाले कर्मचारियों को पौधे के उचित देखभाल की सलाह दी गई।

05 जून, 2020 (शुक्रवार) को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आसनसोल मंडल के अंतर्गत विभिन्न रेलवे कॉलोनियों, डूरंड इंस्टीट्यूट, शताब्दी पार्क, फील्ड इकाइयों और वर्कशॉपों में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आसनसोल मंडल ने इस वर्ष पाँच लाख पेड़ लगाने की महत्त्वाकांक्षी चुनौती ली है, जबकि आज (05.06.2020) पूरे मंडल में लगभग दो हजार (2000) पौधे लगाए गए हैं।

इस अवसर पर एम.के. मीना, अपर मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल सहित सभी शाखा अधिकारी, अन्य अधिकारीगण, पर्यवेक्षकगण और बड़ी संख्या में कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Last updated: जून 6th, 2020 by News-Desk Asansol