Site icon Monday Morning News Network

शुभाषचंद्र बोस पार्क का पुनः निर्माण कार्य तथा स्वच्छ भारत अभियान के तहत वृक्षारोपण

जामबाद बेनियाडीह कोलियरी के­­­­­ शुभाषचंद्र बोस पार्क का पुनः निर्माण कार्य तथा स्वच्छ भारत अभियान के तहत वृक्षारोपण तथा सफाई का कार्य

जामबाद बेनियाडीह कोलियरी के­­­­­ सुभाषचंद्र बोस पार्क का पुनः निर्माण कार्य तथा स्वच्छ भारत अभियान के तहत वृक्षारोपण तथा सफाई का कार्य स्थानीय समाज सेवी विश्वनाथ बिन्द के नेतृत्व में  काफी संख्या में  नवयुवकों ने भाग लिया . साथ ही स्थानीय स्कूल के के बच्चों ने भी भाग लिया .  ह्यूमन राइट्स काउंसिल के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार जगजीत सिंह ने कहा कि प्राचीन काल से ही मानव और प्रकृति का घनिष्ठ सम्बन्ध रहा है । भोजन, वस्त्र और आवास की समस्याओं का समाधान भी इन्हीं वनों से हुआ है । वृक्षों से उसने मीठे फल, वृक्षों की छाल प्राप्त की ओर पत्तों से उसने अपना शरीर ढका ।उनकी लकड़ियों और पत्तियों से अपने घर की छत बनाई । प्राचीन काल का साहित्य भी हमें ताड़-पत्रों पर सुरक्षित मिलता है । प्रकृति का सर्वश्रेष्ठ उपहार वन है । वनों की हरियाली के बिना मानव जीवन की कल्पना करना व्यर्थ है । जन्म से लेकर मृत्यु तक इन वनों की लकड़ी ही उसके काम आती है ।बचपन में लकड़ी के पालने में झूलना, बुढ़ापे में उसका सहारा लेकर चलना और जीवन लीला की समाप्ति पर इन्हीं लकड़ियों पर सोना मनुष्य की अन्तिम गति है । इन वृक्षों से हमें शुद्ध ऑक्सीजन मिलती है । घने वनों की हरियाली देखकर मन प्रफुल्लित हो उठता है । वृक्ष स्वयं धूप में रहकर हमें छाया देते हैं । जब तक हरे-भरे रहते हैं तब तक हमें फल, सब्जियाँ देते हैं और सूखने पर ईंधन के लिए लकड़ी देते हैं । इन्हीं वृक्षों की हरी पत्तियों और फलों को खाकर गाय, भैंस, बकरी आदि जानवर दूध देते हैं जिसमें हमें प्रोटीन मिलता है । उन्होंने कहा कि इस पार्क में सुभाषचंद्र बोस के प्रतिमा की नवनीकरण का पूरा खर्च ह्यूमन राइट्स काउंसिल के द्वारा किया जायेगा . इस मौके पर शिवजी सिंह,दीपक महतों,मनोज प्रसाद,विक्की पासवान,रामजी प्रसाद,भगावन यादव,आकाश मल्लिक,चन्दन चौहान,कृष्णा रवानी एवं अन्य स्थानीय लोग उपस्थित थे

Last updated: फ़रवरी 25th, 2018 by Shivdani Kumar Modi