Site icon Monday Morning News Network

छेलेर बाड़ी वृद्धा आश्रम में कमिश्नर ने किया पौधा रोपण के साथ खिलाड़ियों को सम्मानित

सालानपुर । सालानपुर नारी व शिशु कल्याण समिति द्वारा निर्माणधीन छेलेर बाड़ी नामक वृद्धा आश्रम में मंगलवार को आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर डीपी सिंह ने पौधारोपण के साथ राज्य तथा राष्ट्रीय लेवल पर खेलने वाली महिला फुटबाल टीम को सम्मानित किया ।साथ ही उन्होंने घियाडोभा प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनबाड़ी बाड़ी के बच्चों के बीच मिठाई एवं अमरुद का पौधा वितरण करते हुए बच्चों से वार्तालाप किया .

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सालानपुर नारी व शिशु कल्याण समिति का कार्य प्रसंसनीय है, उन्होंने कहा पौधा लगाना पर्यावरण के लिए महत्त्वपूर्ण है, किन्तु उससे भी जरूरी है युवा वर्ग एवं बच्चों को पौधा लगाने के लिए प्रेरित करना ।

महिला खिलाड़ियों की प्रतिभा को किया सम्मानित

महिला खिलाड़ी को पुरस्कार देते हुये कमिश्नर डीपी सिंह

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा एमआरबीसी महिला फुटबाल टीम मालबोहल ने “अंडर फोर्टीन” में अपना परचम लहराया है । जबकि टीम की अद्रिजा सरखेल भारतीय महिला फुटबाॅल टीम में अपना स्थान बना चुकी है, आज इसी बात से प्रभावित होकर में संगठन के बुलावे पर यहाँ उपस्थित हुआ हूँ। कमिश्नर डीपी सिंह ने सभी महिला खिलाड़ियों को प्रशंसा पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।

सभी महिला खिलाड़ियों के साथ पुलिस कमिश्नर एवं अन्य पुलिस अधिकारी

मौके पर एसीपी (वेस्ट) संतोब्रोतो चंद, जिला परिषद् विभागाध्यक्ष मो० अरमान, चित्तरंजन थाना प्रभारी अतीन्द्रनाथ दत्तो, रूपनारायणपुर फांड़ी प्रभारी सिकंदर आलम, कल्याणेश्वरी फांड़ी प्रभारी अमरनाथ दास, संस्था के तेजेंदर सिंह, शिवशंकर ठाकुर, विवेकानंद सिंह, हीरालाल यादव, हरिशंकर चट्टोपाध्याय,समेत अन्य उपस्थित थे ।

Last updated: अगस्त 28th, 2019 by Guljar Khan