गायत्री परिवार ट्रस्ट बीएसजीपी के तत्वाधान में “गायत्री चेतना केंद्र -दुर्गापुर एवं अंडाल शाखा ” की ओर आज अंडाल, उखड़ा, और हरिपुर के विद्यालयों में वृक्षारोपण किया गया। अंडाल के केंद्रीय विद्यालय, उखड़ा के आदर्श विद्यालय , नेहरू विद्यापीठ एवं हरिपुर के हरिपुर हिन्दी हाई स्कूल में कुल 50 पौधे रोपे गए।
ट्रस्ट की ओर से आनंद प्रसाद ने बताया कि गायत्री चेतना केंद्र के तहत विद्यार्थियों देश कि संस्कृति एवं समाज के बारे में जागरूकता फैलाई जाती है , इस ट्रस्ट के माध्यम से देश के बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए विद्यार्थियों को जागरूक किया जाता है। उसी के तहत यह वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन विद्यालयों में आयोजित किया गया जिससे विद्यार्थी भी वृक्षारोपण में सक्रिय रूप से भाग लें एवं, इसके महत्त्व को समझें। मौके पर संस्था के अन्य सदस्य बाबूलाल अग्रवाल, एसके श्रीवास्तव, एन राय, हरिपद खेतान, राम गोपाल जी, सारदा सिन्हा, जे पासवान, सुदामा प्रसाद, राज कुमार, सुमित्रा बर्नवाल, सावित्री, शकुंतला सहित काफी संख्या में गायत्री परिवार के लोग उपस्थित थे