Site icon Monday Morning News Network

पेड़ टूट के गिरा सड़क पे, दो युवक ने दौड़ के बचाई अपनी जान

लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल के मुख्य द्वार पर गुरुवार की शाम अचानक एक सूखे पेड़ की डाल गिर जाने से एक युवक घायल हो गया जबकि एक अन्य युवक बाल बाल बच गया।लोग इसे अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही बता रहे है।घटना में घायल युवक पंकज कुमार चौहान का इलाज कर उसे एक्स रे कराने की सलाह दी गई है।vपंकज के बांए हाथ में चोट लगी है।

बताया जाता है कि शाम करीब साढ़े पाँच बजे पंकज और जयमंगल चौहान अस्पताल रोड से गुजर रहे थे तभी अस्पताल के मुख्य द्वार पर लगे सूखे पीपल पेड़ का एक बड़ा डाल अचानक टूटने की आवाज आई, पंकज और जयमंगल ने दौड़कर अपनी जान बचाई, नहीं तो पेड़ की डाल की चपेट में आने से एक बड़ा हादसा हो सकता था।डाल टूटकर रास्ते पर ही गिर गया । डाल के रास्ते पर गिर जाने हास्पीटल रोड जाम हो गया, बाद में डाल को रास्ते से हटाया गया।

बताया जाता है कि इसके पूर्व भी उस पेड़ की एक डाल टूटकर गिर गई थी, उस वक्त लोगों ने अस्पताल प्रबंधन से पेड़ को काटकर हटाने की गुहार लगाई थी परंतु प्रबंधन द्वारा अब तक पेड़ को नहीं हटाया गया, जिस कारण यह घटना घटी। पेड़ की डाल गिरने से विद्युत तार भी उसकी चपेट में आ गए, जिससे वहाँ की बिजली गुल हो गई। बीसीसीएल के बिजली विभाग द्वारा सुरक्षा के तौर पर उस क्षेत्र की बिजली काट दी गई है।

Last updated: जुलाई 29th, 2021 by Pappu Ahmad