Site icon Monday Morning News Network

तेज हवा से घर पर गिरा पेड़, एक बच्ची की मौत, दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल

शनिवार की शाम को झरिया के आसपास क्षेत्रों में तेज हवा के साथ बारिश के कारण जानोमाल का भारी नुकसान हुआ। शाम को आयी तूफान ने झरिया के लोदना क्षेत्र में जमकर कहर बरपाया ,जिसमें एक शादी समारोह में आयी एक बच्ची अनन्या कुमारी कि जहां जान चली गयी वही उसकी मां सोनी देवी और उसकी बुआ बीसीसीएल कर्मी रेखा देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी । भीषण तूफान का कहर लोदना तीलाइबनी में योगेश पासवान के घर शादी समारोह आए उसके एक रिश्तेदार के मारुति भैन पर भी पड़ी जो पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है़ । बीसीसीएल के रीजनल स्टोर में कार्यरत एवं
लोदना वाइ टाइप क्वाटर निवासी रेखा देवी नवादा से आयी अपनी भाभी सोनी देवी तथा उसकी पुत्री अनन्या के साथ अपने भेसूर जगत पासवान के घर वाई क्वार्टर शादी में आई हुइ थी। जहां शाम को आयी भीषण आँधी, तूफान एवं बारिश से जगत के घर लगी पीपल का पेड़ उखड़कर उसके घर पर जा गिरा । पेड़ के गिरने पर उसका कर्कट का घर पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया पेड़ की चपेट में आने से पांच वर्षीय अनन्या कुमारी एवं उसकी मां सोनी देवी और बुआ रेखा देवी गम्भीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने काफी मस्कत से निकलने के बाद तीनों को जियलगोरा क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया।जहां जांच के बाद चिकित्सक ने अनन्या को मृत घोषित कर दिया। वहीं दोनों गंभीर रूप से जख्मी महिला रेखा देवी को सेंट्रल अस्पताल भेज दिया गया तथा सोनी देवी को चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया । जगत पासवान के परिजन मृतक बच्ची को भी संस्कार को लोदना ले गया है़ । घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है़ । वाई क्वार्टर में हुई इस घटना से लोगों में दहशत व्याप्त है।

Last updated: मई 15th, 2022 by Arun Kumar