धनबाद/कतरास। गुजरात के एक फैक्ट्री में काम करने वाले ठेका मजदूर रामपुर के 22 वर्षीय निमाई रजवार नामक युवक की लोहा गलाने वाली गर्म बॉयलर में गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। उसका एकमात्र विधवा माँ है। पिता की मौत पहले हो चुकी है। 3 वर्ष पूर्व वह गुजरात काम करने गया था। धनबाद कतरास स्थित कंचनपुर पंचायत के मुखिया सीताराम भुइयाँ एवं पंसस शेख मो० रियाजुद्दीन मृतक परिजन को मुआवजा दिलाने के लिए कंपनी और ठेकेदार पर दबाव बना रहे है।
झारखंड सरकार के श्रम मंत्री, श्रमायुक्त, बाघमारा बीडीओ से मुवायजा दिलवाने की गुहार लगाई गई। स्पष्ट चेतावनी दिया गया कि मृतक के माँ के खाते में 10 लाख रुपया मुवायजा भेजे तभी शव को लेंगे। जोर जबरजस्ती की गई तो कंपनी और ठेकेदार पर हत्या का केस किया जाएगा।
Last updated: जून 19th, 2021 by