Site icon Monday Morning News Network

ट्रक की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत,आदिवासियों ने किया 9 घंटा सड़क जाम

सालानपुर। सालानपुर थाना अंतर्गत जेमारी (चित्तरंजन-नियामतपुर) मुख्य मार्ग पर मंगलवार की तड़के सुबह लगभग 6 बजे ट्रक संख्या WB37C-9773(12 चक्का) की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृत युवक की शिनाख्त बड़ाभुई ग्राम निवासी लखीन्दर मरांडी(35) के रूप में हुई। इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से कुछ ही दूरी रामडीह मोड़ पर ट्रक और चालक को पकड़कर लोगों ने दोनों को सालानपुर पुलिस के हवाले कर दिया। साथ ही पुलिस ने तत्पश्चात शव को जब्त कर लिया। हालांकि कुछ ही देर बाद घटना जंगल में आग की तरह फैल गई। और देखते ही देखते आदिवासियों का भारी जमावड़ा लगने लगा।

ढ़ोल नगाडों के साथ परिजनों एवं आदिवासियों ने मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। जिससे दोनों और मार्ग पर लगभग एक एक किलोमीटर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। आंदोलन कर रहे लोग तत्काल मुआबजा एवं आश्रित परिवार की नियोजन की मांग कर रहे थे। हालात को बिड़गड़ते देख डीसीपी(वेस्ट) अभिषेक मोदी एवं एसीपी(कुल्टी)सुकांतो बनर्जी के नेतृत्व में आस-पास के सभी थानों समेत भारी संख्या में पुलिस बल के साथ रैफ की तैनाती की गई थी। इधर सूचना मिलते ही सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस महासचिव सह विधायक प्रतिनिधि भोला सिंह भी घटना स्थल पहुँचकर आंदोलनकारियों से वार्ता किया किन्तु कई राउंड की वार्ता विफल रही। अंततः 2 लाख नकद, घर मरम्मत, आश्रित परिवार को नियोजन एवं तत्काल इन्सुरेंस भुगतान की लिखित आश्वासन के बाद संध्या 4:30 बजे मार्ग से अवरुद्ध हटा।

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतक लखीन्दर गाँव में दुकान का संचालन करता था। सुबह वह मोटरसाइकिल से दुकान के लिए सामान लाने निकला था तभी वह ट्रक की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। हालांकि घटना के बाद सालानपुर ब्लॉक तृणमूल द्वारा मृतक की पत्नी सोनामुनि मरांडी को जल्द ही नियोजन देने का आश्वासन दिया गया है।

बताया जाता है कि मृतक का दो पुत्र समीर और संजू तथा एक पुत्री है, घटना के बाद परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। हालांकि मौके पर उपस्थित सालानपुर थाना प्रभारी अमित हाटी ने भी परिजनों को सहयोग करने का आश्वासन दिया है। सामाचार लिखे जाने तक क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

Last updated: अप्रैल 19th, 2022 by Guljar Khan