Site icon Monday Morning News Network

सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर परिवहन विभाग ने किया लोगों को जागरूक

सड़क सुरक्षा माह को लेकर सोमवार को धनबाद उपायुक्त कार्यालय से एक जागरूकता रैली निकाली गई। जो उपायुक्त कार्यालय से चलकर रणधीर वर्मा चौक पहुँची। इस दौरान दर्जनों स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं और सामाजिक कार्यकर्ता संगठन के लोगों ने यातायात सुरक्षा संबंधी नियमों के लिए वाहन चालकों के बीच पंपलेट, फूल देकर उन्हें नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया।

रणधीर वर्मा चौक पर यातायात समिति के लोगों ने बताया कि इस वर्ष यातायात नियमों के पालन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों पर जागरूकता केंद्रित की जाएगी। क्योंकि बीते दिनों ग्रामीण क्षेत्रों से सड़क दुर्घटनाएं की खबरें ज्यादा आईं हैं। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को यातायात के दौरान जागरूक होने की आवश्यकता है। जिला प्रशासन एक-दो दिन तक लोगों के बीच जागरूकता के लिए फूल, पंपलेट जैसे चीजों का वितरण करेगी। जिससे कि लोग वाहन चलाते समय जागरूक रहें। इसके बाद यातायात नियमों का नहीं करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।


विकास कुमार -धनबाद

Last updated: जनवरी 18th, 2021 by News Desk Dhanbad