Site icon Monday Morning News Network

रूपनारायणपुर फांड़ी से 200 मीटर के अन्दर ट्रान्सफार्मर की चोरी

सालानपुर थाना क्षेत्र रूपनारायणपुर फांड़ी के 200 मीटर के दूरी पर ही डीएवी पब्लिक स्कूल रूपनारायणपुर के निकट शास्त्री नगर इलाके में 63 केवी का एक ट्रान्सफार्मर लगाया गया था जिसे चोरों ने चोरी कर लिया। जिससे बिजली विभाग को लाखों रुपए की चपत लगी हैऔर करीब 100 से ज्यादा घरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है।

इस चोरी की घटना से स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति भारी नाराजगी देखी गयी । स्थानीय लोगों ने बताया की कुछ ही दिन पहले नए ट्रान्सफार्मर बैठाया गया था और चोरों ने ट्रान्सफार्मर को तोड़कर उसके अंदर का सारा सामान ले गया । हिन्दुस्तान केबल्स में जबसे ताला पड़ा है तभी से चोरों का आतंक छाया हुआ है । पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है । हिंदुस्तान केबल्स के चोरी खत्म होने के बाद अब चोर गाँवों और घरों में घुस रहे हैं और हमारे बस्ती से सिर्फ 200 मीटर के दूरी में ही रूपनारायपुर फांड़ी है फिर भी चोरों ने एक बड़ा ट्रान्सफार्मर कैसे चुरा लिया !

ट्रान्सफार्मर फीटिंग करने वाली ड्रीम कंस्ट्रक्शन कंपनी ने रूपनारायपुर फांड़ी में इसकी चोरी हो जाने की शिकायत दर्ज कराया । उन्होंने बताया कि ट्रान्सफार्मर के अंदर ताम्बा और चांदी का तार रहता है । ट्रांसफार्मर की चोरी कर बिजली विभाग को करीब लाखों रुपये की क्षति पहुँचाई थी।

Last updated: मार्च 5th, 2019 by kajal Mitra