Site icon Monday Morning News Network

छोटा नगरी पंचायत के छाताटांड गंडवा ऊपर टोला में रमेश टुडू के पहल पर लगाया गया ट्रांसफॉर्मर

बाघमारा प्रखंड अंतर्गत छोटा नगरी पंचायत के छाताटांड गंडवा ऊपर टोला में जिलाध्यक्ष रमेश टुडू के पहल पर ट्रांसफॉर्मर लगाया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत एवं धन्यवाद दिया और कहा कि विगत 10 वर्षों से लॉ-वोल्टेज के कारण हम ग्रामीणवासी परेशानी का सामना कर रहे थे , जिसका आज आपके पहल पर निज़ात पाया। हम ग्रामीणों की ओर से आपका और झामुमो सरकार का तहेदिल से धन्यवाद करते है।

इस दौरान मुख्य रूप से बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष रतिलाल टुडू, जिला प्रवक्ता अरुनव सरकार, झारखंड छात्र मोर्चा के केंद्रीय सह-सचिव मनोज रवानी, झारखंड छात्र मोर्चा के जिलाध्यक्ष समीर रवानी, झामुमो युवा नेता अजय रवानी , होरील रवानी, राहुल महतो, अशोक रवानी, दिनेश महतो, मुखराम रवानी, टिंकू रवानी, मंटू रवानी, विनोद महतो, उमेश महतो, धीरन रवानी, राजेश महतोआदि उपस्थित थे।

Last updated: नवम्बर 18th, 2020 by Arun Kumar