Site icon Monday Morning News Network

8 दिनों से लेनदेन का काम ठप, ग्राहक रोजाना डाकघर का चक्कर लगा रहे

एक सप्ताह से लोयाबाद डाकघर का लिंक नहीं है। 8 दिनों से लेनदेन का काम ठप। ग्राहक रोजाना डाकघर का चक्कर लगा रहे है। खासकर वृद्ध ग्राहक इस परेशानी में ज्यादा पीस रहे हैं। उन्हें रकम की निकासी करना है। लेकिन बाबुओं को इससे समस्सया से कोई लेना देना नहीं है। वो सिर्फ नेटवर्क की दुहाई देकर पलड़ा झाड़ ले रहे हैं।

डाकघर के कर्मचारी दिन भर बैठकर लिंक का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन समस्या दूर कैसे हो इस पर किसी का ध्यान नहीं है। कर्मचारियों की माने तो डाकघर का नेटवर्क बीएसएनएल का है।हमेशा लिंक की समस्या खड़ी रहती है। कर्मचारियों का कहना था कि वरीय अधिकारियों को लिंक के संबंध में जानकारी दी जा चुकी है।

कर्मचारियों ने कहा कि बीएसएनएल 8 दिन में फॉल्ट भी नहीं ढूंढ पाया है । कब फॉल्ट मिलेगी और कब बनेगा। कर्मचारी बेबसी जाहिर करते हुए कहा कि एक दिन ग्राहकों का कुछ काम सिजुआ डाकघर से कराकर निपटारा कराया था। रोज रोज ये सम्भव नहीं है।

मंगलवार को ग्राहक अभिनन्दन चौहान शिव कुमार व जगदीश चन्द्र शेखर ,अजय कुमार ,देबू रवानी कहा कि यहाँ हमेशा कुछ न कुछ कमी रहती है। कभी लिंक तो कभी स्टाफ कभी पोस्टमास्टर इस डाकघर से गायब रहते है।

Last updated: फ़रवरी 25th, 2020 by Pappu Ahmad