Site icon Monday Morning News Network

मधुपुर अनुमंडलीय अस्पताल सभागार में उपाधीक्षक डॉ० सुनील कुमार मरांडी के अध्यक्षता में ए एन एम एम और एमपीडब्ल्यू को दिया गया इंफेंक्शन कंट्रोल का प्रशिक्षण

अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर मैं इंफेंक्शन कंट्रोल ट्रेनिंग प्रदान किया गया। मधुपुर बुधवार को अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर के सभागार में उपाधीक्षक डॉ० सुनील कुमार मरांडी की अध्यक्षता में उपस्थित एएनएम एमपीडब्ल्यू एवं अन्य कर्मियों को इंफेंक्शन कंट्रोल प्रशिक्षण प्रदान किया गया, ताकि इंफेंक्शन से बचते हुए स्वास्थ्य संबंधित कार्य संपादित कर सके । डॉ० सुनील कुमार मरांडी ने बताया कि अस्पताल सहित क्षेत्र में कार्य के दौरान फिजिकल डिस्टेंस में रहते हुए कार्य करना है ।

फेस मास्क ग्लव्स कैप लगा कर कार्य करना है तथा एक व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधी सुविधा जैसे इंजेक्शन आदि देने के ऊपरांत दूसरे मरीज को सेवा प्रदान करने से पहले सैनिटाइजर का अवश्य रूप से उपयोग करें ताकि इंफेंक्शन को फैलने से बचाया जा सके।

क्षेत्र में फिजिकल डिस्टेंस फेस मास्क हैंड सेनीटाइजर हैंड वॉश आदि उपयोग करने संबंधी जानकारी प्रदान करने का भी निर्देश प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में डॉक्टर संजीत कुमार सिंह, डॉ० इकबाल खान , डॉक्टर गोपाल पंडित, प्रशांत सौरव, दामोदर वर्मा, तपन कुमार, अजय कुमार दास, रेनू सेन, एकता कुमारी , सरिता कुमारी, नीरज कुमार , लूसी कुमारी, सुरवाला, चित्र देवी, मुन्नी मंडल ,आभा कुमारी , शांति कुमारी आदि उपस्थित थे।

Last updated: जुलाई 15th, 2020 by Ram Jha