Site icon Monday Morning News Network

जामताड़ा में मालगाड़ी दुर्घटना के कारण बंद हुई पटरियों पर ट्रेन संचालन हुआ सामान्य

कुछ इस तरह दुर्घटनाग्रस्त हुआ था मालगाड़ी का डब्बा (फोटो : ओम शर्मा )

पूर्व रेलवे के आसनसोल स्‍टेशन के अंतर्गत काशीटाँड़ और जामताड़ा स्‍टेशनों के बीच डाउन में लाइन पर एक खाली मालगाड़ी के दस डिब्‍बे पटरी से उतर गए थे। यह घटना 24.08.2019 को लगभग 17:57 बजे डाउन में लाइन पर घटित हुई,जिसके कारण उक्‍त सेक्‍शन में अप और डाउन दोनों ओर की ट्रेन संचालन प्रभावित हुईं। उक्‍त रुट से संचालित होनेवाले निर्धारित आवागमन को परिवर्तित रुट होकर संचालित किया गया। इसी दौरान पुनर्बहाली का कार्य युद्धस्‍तर पर आरंभ किया गया।

सुमित सरकार,मंडल रेल प्रबंधक घटना के बाद तत्‍काल घटनास्‍थल पर पहुँचे और स्‍थिति को नियंत्रण में रखने तथा शीघ्रातिशीघ्र सेक्‍शन में ट्रेन संचालन को फिर से सामान्‍य रूप से बहाली हेतु स्‍वयं रातभर वहीं रहे। संबंधित शाखा अधिकारी एवं आपातकालीन कर्मचारीगण भी तत्‍काल घटनास्‍थल पर पहुँच गए। दुर्घटना राहत ट्रेन, क्रेन और अन्‍य आवश्‍यक उपस्‍करों को रेलवे ट्रैक से बेपटरी हुए डिब्‍बों को हटाने के कार्य में लगा दिया गया।

अप में 12.05 बजे क्‍लियर हुआ और अप में लाइन पर पहली पैसेंजर ट्रेन 13.13 बजे फिर से चालू हुई । डाउन में लाईन को भी संध्या 16.45 बजे क्लियर कर दिया गया और पाँच बजे से ट्रेनों का परिचालन आरंभ किया गया.

दुर्घटना में किसी के घायल की खबर नहीं , त्वरित कार्यवाही से पुनर्बहाल हुई ट्रेन परिचालन

कुछ इस तरह दुर्घटनाग्रस्त हुआ था मालगाड़ी का डब्बा (फोटो : ओम शर्मा )

रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राहुल रंजन ने कहा कि मालगाड़ी के पटरियों से उतर जाने से ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया. परंतु दुर्घटना में किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है.

दुर्घटना के तुरंत बाद ही रेल मंडल से राहत दुर्घटना ट्रेन एवं क्रेन को घटनास्थल पर रवाना किया गया. क्रेन के मदद से यांत्रिक विभाग के अधिकारी बेपटरी हुए माल गाड़ी के डिब्बों को पटरी से हटाये.यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए दुर्घटना के दौरान कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया और यात्रियों के टिकट की पूर्ण राशि वापस कर दी गयी.

दुर्घटना के कारण कई ट्रेनों का मार्ग बदला गया था

कई ट्रेनों को प्रधानखांटा से मार्ग परिवतिर्तत किया गया जिनमें 12370 हरिद्वार हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस,12352 राजेंद्रनगर हावड़ा एक्सप्रेस, 13106 बलिया सियालदह एक्सप्रेस, 13186 जयनगर सियालदह गंगा सागर एक्सप्रेस, 22214 पटना शालिमार दुरंत विभुती एक्सप्रेस, 12334 इलाहाबादसीटी हावड़ा विभुति एक्सप्रेस, 13006 अमृतसर हावड़ा मेल, 13050 अमृतसर हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन शामिल थी ।

कई ट्रेनों को मुंगेर, भागलपुर, गुमनी, बर्द्धमान होते हुए मार्ग परिवर्तित किया गया. जिनमें 13020 काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस, 15050 गोरखपुर कोलकाता एक्सप्रेस, 13186 जामनगर सियालदह गंगा सागर एक्सप्रेस हैं. 18182 छपरा टाटा एक्सप्रेस ट्रेन को दक्षिण पूर्व रेलवे अंतर्गत किऊल गया धनबाद मार्ग से चलाया गया. आसनसोल प्रधानखांटा परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाले ट्रेनों में 13019 हावड़ा काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस, 12331 हावड़ा जम्मू तवी हीमगिरी एक्सप्रेस चलायी गयी.

आसनसोल रेल मण्डल ने जताया आभार

एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आसनसोल रेल मण्डल ने मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क सहित सभी मीडिया का आभार जताया है । रेल मण्डल ने कहा है कि हम प्रिंट मीडिया और इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया के आभारी हैं कि उन्‍होंने तत्‍परता के साथ अपने नेटवर्क के जरिये ट्रेन संचालन संबंधी सूचना का प्रसार आम जनता एवं यात्रियों के बीच किया।

आसनसोल रेल मण्डल ने कहा कि यात्रियों को कम से कम असुविधा हो यह सुनिश्‍चित करने के लिए ट्रेन संचालन को वैकल्‍पिक रुटों से चलाए जाने की योजना बनाई गई और तदनुसार,ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन की तत्‍काल घोषणा की गई। 10 अप मेल/एक्‍सप्रेस और 14 डाउन मेल/एक्‍सप्रेस ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया। में लाइन सेक्‍शन में यात्रियों की पूरी धन-वापसी (रिफंड) भी सुनिश्‍चित की गई।

Last updated: अगस्त 25th, 2019 by Rishi Gupta