Site icon Monday Morning News Network

आसनसोल रेल मंडल में ट्रेन मैनेजरों का जोरदार प्रदर्शन! 7 सूत्री मांगों को लेकर DRM कार्यालय पर हल्ला बोल ​

आसनसोल: पूर्व रेलवे (Eastern Railway) के आसनसोल रेलवे डिवीजन में गुरुवार को ट्रेन मैनेजर्स/गार्डों ने अपनी सात सूत्री मांगों के समर्थन में मंडल रेल प्रबंधक (DRM) कार्यालय के सामने ज़ोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल (AIGCC), ईस्टर्न रेलवे के तत्वावधान में आयोजित किया गया था, जिसमें न केवल आसनसोल बल्कि अंडाल, जसीडीह, दुमका और पांडवेश्वर जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों के गार्ड काउंसिल सदस्य भी शामिल हुए।

​प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उनकी लंबे समय से लंबित मांगों को रेलवे प्रशासन द्वारा लगातार नज़रअंदाज़ किया जा रहा है, जिसके कारण उन्हें मजबूरन पूरे देश के साथ-साथ आसनसोल में भी यह कदम उठाना पड़ा।

​प्रदर्शन की प्रमुख 7 सूत्री मांगें:

​न्याय संगत वेतन स्तर (Pay Level): ट्रेन मैनेजर्स के लिए एक न्याय संगत और बेहतर वेतन स्तर सुनिश्चित किया जाए।

​संयुक्त भीम आदेश (JBA) और ACS को रद्द करना: संयुक्त भीम आदेश के आधार पर जारी की गई E-24 और एडवांस करेक्शन स्लिप संख्या 2 को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाए।

​रनिंग अलाउंस में वृद्धि: 1 जनवरी 2024 से रनिंग एलाउंस में 25% की वृद्धि की जाए।

​MACP का लाभ: सभी ट्रेन मैनेजर्स को संशोधित सुनिश्चित करियर प्रगति (MACP) योजना का लाभ प्रदान किया जाए।

​संयुक्त प्रक्रिया आदेश को समाप्त करना: स्टेशन क्षेत्र में वाहनों की सिक्योरिंग और रिलीजिंग से संबंधित रेलवे बोर्ड के संयुक्त प्रक्रिया आदेश (दिनांक 24 जनवरी 2025) को तत्काल समाप्त किया जाए।

​रिक्त पदों को भरना: ट्रेन मैनेजर्स के सभी रिक्त पदों को तुरंत भरा जाए।

​CCS पेंशन नियमों का उल्लंघन बंद हो: केंद्रीय सिविल सेवा (पेंशन) नियमों के उल्लंघन को तत्काल समाप्त किया जाए।

​प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट किया कि उनकी माँगें पूरी होने तक यह आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने प्रशासन से तत्काल इन गंभीर मुद्दों पर ध्यान देने और उचित कार्रवाई करने की अपील की है।

 

Last updated: नवम्बर 13th, 2025 by Guljar Khan