Site icon Monday Morning News Network

इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के अन्दरूनी फिटिग्सों को चुराने वाला एक व्यक्ति गिरफ्तार

चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार व्यक्ति

आसनसोल -यह सूचना काफी दुखद है कि नवीकृत हुए आसनसोल-सियालदह इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12383/12384) के अन्दरूनी फिटिग्सों को अक्सर गाड़ी से चोरी कर लिए जाते हैं। यह न केवल रेलवे के दृष्टिकोण से बल्कि यात्रियों के दृष्टिकोण से भी अप्रसन्नतादायक है। केवल कुछ गलत लोगों के कारण सम्पूर्ण यात्रियों को परेशान तथा बदनाम होना पड़ता है। दिनांक 23.07.2018 को 12384 डाउन आसनसोल-सियालदह इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में जब रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवान स्कार्ट कर रहे थें,

एक व्यक्ति रानीगंज से गाड़ी में चढ़ा तथा वह एक साइड बैग के साथ कोच संख्या ER 12603 में हावड़ा छोर शौचालय के भीतर चला गया तथा कुछ देर के बाद जैसे ही गाड़ी अंडाल से खुली वह व्यक्ति शौचालय के सामानों को चोरी कर शौचालय से बाहर निकला। सादे लिबास में दो आरपीएफ कर्मचारी जो कि निगरानी रख रहे थें ,इस अभियुक्त के साथ दुर्गापुर प्लेटफार्म पर उतर गए तथा चोरी के सामानों को कब्जे में लेकर अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किया गया व्यक्ति कमारूजमान शेख (पुरूष-39), पुत्र अब्दुल महिम शेख, निवासी रानीगंज गिर्जापाड़ा,काशीपुर डांगा, थाना-रानीगंज, जिला-पश्चिम बर्धमान है।

अभियुक्त ने यह स्वीकारा कि वह आदतन मुजरिम नहीं है बल्कि उसने लालच में आकर चोरी किया। वह एमएसटी धारी यात्री है। आरपीएफ दुर्गापुर पोस्ट के द्वारा केस को पंजीकृत कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को रेलवे दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। रेलवे प्राधिकारी यह हमेशा प्रयास करते हैं कि वह अपने सम्मानित यात्रियों के लिेए रेलवे सम्पत्तियों की रक्षा करें। हमें चोरी को रोकने के लिए प्रयास करनी चाहिए तथा यात्रियों को इस बात के लिए जागरूक करना चाहिए कि वे रेलवे सम्पत्तियों को विकृत ना करें। यात्रियों से अनुरोध है कि वे इसके खिलाफ आवाज उठाएं तथा राष्ट्रीय संपदा को नुकसान पहुँचाने से रोकने के लिए जागरूकता फैलाएं।

 

सौजन्य : आसनसोल रेल मंडल, जनसंपर्क विभाग

Last updated: जुलाई 24th, 2018 by News Desk