Site icon Monday Morning News Network

चक्रवाती तूफ़ान फोनी के कारण रद्द हुये ये ट्रेनें

चक्रवाती तूफ़ान फोनी द्वारा ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के 19 जिले प्रभावित होने की संभावना है। रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए अगले 2 दिनों में 103 ट्रेनें रद्द की हैं। रद्द की गई या परिवर्तित ट्रेनों के लिए पूरा रिफ़ंड दिया जाएगा। चक्रवाती तूफ़ान ‘फोनी ’के मद्देनज़र, दक्षिणी रेलवे ने कम से कम 103 ट्रेनें रद्द की हैं और यात्रियों की सुरक्षा के लिए कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया है।रद्द की गई ट्रेनों में पटना-एर्नाकुलम एक्सप्रेस, हावड़ा-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस, हावड़ा-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस, नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, भुवनेश्वर-रामेश्वरम एक्सप्रेस शामिल हैं।

रद्द की गई ट्रेनों की सूची नीचे दी गई है —

2 मई : 12509 बेंगलुरु छावनी-गुवाहाटी एक्सप्रेस, विजयनगरम, टिटलागढ़, झारसुगुड़ा वाले परिवर्तित मार्ग से चलेगी
2 मई : 12841 हावड़ा-पुरैची थलाइवर डॉ० एमजी रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन कोरोमंडल एक्सप्रेस
2 मई : 12842 पुरैची थलाइवर डॉ० एमजी रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन हावड़ा कोरोमंडल एक्सप्रेस
2 मई : 12663 हावड़ा-तिरुचिरापल्ली एक्सप्रेस
2 मई : 12863 हावड़ा-यशवंतपुर एक्सप्रेस
2 मई : 12839 हावड़ा – पुरैची थलाइवर डॉ० एमजी रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन मेल
2 मई : 22644 पटना-एर्नाकुलम एक्सप्रेस
2 मई : 06057 संतरागाछी-पुरैची थलाइवर डॉ० एमजी रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन कोरोमंडल
2 मई : 12508 सिलचर-त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस
3 मई : 12245 हावड़ा-यशवंतपुर एक्सप्रेस
3 मई : 22603 खड़गपुर-विल्लुपुरम एक्सप्रेस
3 मई : 12841 हावड़ा-पुरैची थलाइवर डॉ० एमजीरामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन कोरोमंडल स्टेशन एक्सप्रेस
3 मई : 22817 हावड़ा-मैसूर एक्सप्रेस
3 मई : 22807 संतरागाछी-पुर्चे थलाइवर डॉ० एमजीरामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन एक्सप्रेस
3 मई : 18496 भुबनेश्वर-रामेश्वरम एक्सप्रेस

इस खबर को शेयर कर दें ताकि औरों के भी काम आ जाए


संवाददाता : ऋषि गुप्ता (आसनसोल)

Last updated: मई 2nd, 2019 by News Desk Monday Morning