Site icon Monday Morning News Network

इलेप्पी एक्सप्रेस में ट्रैन की बोगियों की संख्या बढ़ी

झारखंड की एम्बुलेंस ट्रेन एलेप्पी एक्सप्रेस के यात्रियों को रेलवे ने बड़ी राहत दी है। अब यह ट्रेन 24 बोगियों के साथ चलेगी। स्लीपर कोच बढ़ने से 72 अतिरिक्त यात्रियों की सीट कंफर्म होगी।

झारखंड की एम्बुलेंस ट्रेन एलेप्पी एक्सप्रेस के यात्रियों को राहत, 24 बोगियों के साथ चलेगी ट्रेन

फिलहाल धनबाद-आलप्पुझा एलेप्पी एक्सप्रेस 23 बोगियों के साथ चल रही है। पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय हाजीपुर ने इस ट्रेन में एक बोगी बढ़ाने का प्रस्ताव धनबाद रेल मंडल से मांगा है। रेलवे बोर्ड की हरी झंडी मिलते ही एलेप्पी में एक अतिरिक्त स्लीपर बोगी जोड़ी जाएगी।

11 अप्रैल से एलेप्पी में चार स्लीपर बोगी घटा कर दो थर्ड और एक सेकंड एसी और एक फर्स्ट एसी बोगी जोड़ने की व्यवस्था शुरू की गई है। 11 अप्रैल से पूर्व एलेप्पी 12 स्लीपर बोगियों के साथ चलती थी। अभी आठ स्लीपर बोगी ही इस ट्रेन में जोड़ी जा रही है।

ट्रेन में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए मुख्यालय ने पहली बार बोगी बढ़ाने का प्रस्ताव मंडल को भेजा है। धनबाद डिवीजन के प्रस्ताव पर मुहर लगते ही स्लीपर बोगी की संख्या बढ़ कर नौ हो जाएगी। नई स्लीपर बोगी के अलावा ट्रेन में पांच थर्ड एसी, दो सेकंड एसी और एक फर्स्ट एसी की सुविधा बहाल रहेगी।

धनबाद से फुल रेक चलने के बाद भी नहीं मिली राहत
एलेप्पी एक्सप्रेस को एम्बुलेंस ट्रेन इसलिए कहा जाता है क्योंकि इस ट्रेन में 80 प्रतिशत लोग चिकित्सकीय कारणों से सफर करते हैं। इसमें सर्वाधिक संख्या धनबाद से काटपाड़ी यानी सीएमसी वेल्लोर जाने वालों की होती है। चेन्नई के शंकर नेत्रालय व अन्य अस्पताल जाने वाले भी इसी ट्रेन में बुकिंग कराते हैं।

Last updated: मई 17th, 2022 by Arun Kumar