Site icon Monday Morning News Network

आसनसोल मंडल में ब्लॉक, जसीडीह और बैद्यनाथधाम सेक्‍शन में सात फरवरी तक ट्रेनें रद्द

toofan-express

जसीडीह और बैद्यनाथधाम सेक्‍शन में पावर और ट्राफि‍क ब्‍लॉक के कारण ट्रेनें रद्द रहेगी

आसनसोल मंडल के जसीडीह और बैद्यनाथधाम सेक्‍शन के बीच अत्‍यावश्‍यक ट्रैक अनुरक्षण कार्य के नि‍ष्‍पादन हेतु 27.01.2019 से07.02.2019 तक 11.40 बजे से 15.10 बजे तक 3 घंटे 30 मि‍नट के लि‍ए जसीडीह और बैद्यनाथधाम सेक्‍शन के इकहरी लाइन पर 12 दि‍नों के लि‍ए पावर और ट्राफि‍क ब्‍लॉक की आवश्‍यकता होगी।

इस ब्लॉक के दौरान परि‍णामस्‍वरूप, 63157/63158 एवं 63159/63160 जसीडीह -बैद्यनाथधाम -जसीडीह मेमू पैसेंजर ब्‍लॉक के दि‍नों में अर्थात् 27.01.2019 से 07.02.2019 तक रद्द रहेगी।

आसनसोल मंडल पर फ्रेट कॉरिडोर ब्लॉक

आसनसोल मंडल दिनांक 27.01.2019(रवि‍वार) को 04.00 बजे से 08.00 बजे तक सीतारामपुर – झाझा सेक्शन में अप की दिशा में चार (04) घंटों के लिए फ्रेट गाड़ियों को चलाएगी।

परिणामस्वरूप कोचिंग प्रभाव यथा निम्न रहेगी:

रद्दगी :

दिनांक 26.01.2019 को 53049 हावड़ा -मौकामा पैसेंजर तथा दिनांक 27.01.2019(रवि‍वार) को 53050 मौकामा -हावड़ा पैसेंजर रद्द रहेगी।

दिनांक 26.01.2019 को आसनसोल एवं जसीडीह के बीच 53139 कोलकाता -जसीडीह पैसेंजर रद्द रहेगी तथा दिनांक27.01.2019(रवि‍वार) को जसीडीह एवं आसनसोल के बीच 53140 जसीडीह – कोलकाता पैसेंजर रद्द रहेगी।

गाड़ियों का रिसिड्युल :

दिनांक 26.01.2019 को खुलने वाली 18622 हटिया – पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस हटिया से 22.00 बजे के स्थान पर27.01.2019(रवि‍वार) को 01.00 बजे खुलेगी।

दिनांक 27.01.2019(रवि‍वार) को 63561 आसनसोल जसीडीह मेमु पैसेंजर आसनसोल से 07.30 बजे के स्थान पर 08.30 बजे खुलेगी।

दिनांक 27.01.2019(रवि‍वार) को 12335 भागलपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को भागलपुर से 60 मिनटों के लिए रिसिड्युल की जाएगी।

दिनांक 26.01.2019 को 13133 सियालदह – वाराणसी एक्सप्रेस को सियालदह से 90 मिनटों के लिए रिसिड्युल की जाएगी।

संक्षिप्त समापन/संक्षिप्त प्रारंभ :

दिनांक 26.01.2019 को 53139 कोलकाता –जसीडीह पैसेंजर को आसनसोल से संक्षिप्त समापन किया जाएगा तथा 53140 जसीडीह –कोलकाता पैसेंजर को आसनसोल से दिनांक 27.01.2019(रवि‍वार) को संक्षिप्त प्रारंभ किया जाएगा।

ट्रेनों को नि‍यंत्रि‍त कि‍या जाना :

14055 डिब्रूगढ़-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल को मालदा मंडल में मार्ग 60 मिनटों के लिए समुचित रूप से नियंत्रित किए जाएँगे।

आसनसोल रेल मंडल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी दी और यात्रियों को हुई असुविधा के लिए  खेद जताया है।

Last updated: जनवरी 25th, 2019 by News Desk Monday Morning