सालानपुर। सलानपुर थाना अन्तर्गत देन्दुआ पानी टंकी के समीप बुधवार की सुबह चित्तरंजन-आसनसोल मुख्य मार्ग पर ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि में मृतक की शिनाख्त सोदपुर प्राथमिक विद्यालय के 48 वर्षीय शिक्षक प्राणकृष्ण मांझी के रूप में हुई है, जिनकी अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई।
बताया जाता है कि मृतक प्राणकृष्ण मांझी सोदपुर कोलियरी प्राइमरी स्कूल के शिक्षक हैं। बुधवार सुबह अपने स्कूटी(WB38AH7721) पर सवार होकर अपने घर झारखंड के हसिपहाड़ी के समीप कांनगोई फाटक इलाके से स्कूल के लिए जा रहे थे, तभी देंदुआ मोड़ की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक(BR25GA1070) ने उन्हें चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना में शिक्षक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी थी।
मौके पर पहुँची सालानपुर पुलिस एवं कल्याणेश्वरी पुलिस ने घटनास्थल पहुँच कर तत्काल उन्हें आसनसोल जिला अस्पताल पहुँचाया जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, इधर पुलिस ने मौके से आरोपी ट्रक को जब्त कर लिया जबकि ट्रक चालक एवं सहचालक फरार होने में सफल रहे।