ध्यान हटी दुर्घटना घटी यही कहावत साबित होते हुए देखा गया चौपारण प्रखण्ड के जीटी रोड दनुआ घाटी में, जहाँ सोमवार सुबह पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटते हुए 30 फीट नीचे खाई में जा गिरा। जिससे पिकअप पर सवार मजदूर टुनटुन तिवारी पिता गोबिंद तिवारी, शैलेश तिवारी पिता महेंद्र तिवारी, शंकर तिवारी, शालिग्राम यादव, पप्पू भंडारी, राजेश यादव, मुकेश कुमार, सांडेय यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक अस्पताल लाया गया।
इलाज के दौरान टुनटुन तिवारी एवं शैलेश तिवारी को मृत घोषित कर दिया। घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद गम्भीरवस्था को देखते हुए हजारीबाग रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि सभी मजदूर बसपुटिया देवघर से शेरघाटी बिहार मजदूरी करने जा रहे थे। घायल पप्पू भंडारी ने बताया कि पिकअप पर सवार होकर हमलोग हथिया बाबा मंदिर से आगे घाटी में जा रहे थे कि पिकअप जंपिंग करते हुए डिभाइडर से टकराकर 10 फीट उंचा उछल कर पलटते हुए गहरी खाई में जा गिरा।