Site icon Monday Morning News Network

नशे की हालत में विद्यार्थी ले जा रहे कार चालक को ट्रैफिक पुलिस प्रभारी ने पकड़ा , दुर्घटना टली

नशे में धुत कार ड्राइवर की जांच करते हुये ट्राफिक अधिकारी

रानीगंज : रानीगंज ट्रैफिक पुलिस प्रभारी प्रसनजीत बसाक की तत्परता से संभवत एक बड़ी दुर्घटना घटने से बच गई. उन्होंने अत्यधिक शराब के नशे में धुत एक मारुति वेन चालक को पंजाबी मोड़ पर रोक लिया और जाँच में पाया कि चालक बहुत नशे में है। कार में 9 छात्र तथा एक शिक्षिका एक खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए दुर्गापुर जा रहे थे । उन्होंने कार जब्त कर ली एवं छात्रों को दूसरी गाड़ी से दुर्गापुर भिजवाया ।

ट्रैफिक पुलिस प्रभारी प्रसनजीत बसाक ने बताया कि रविवार को दुर्गापुर डीएवी स्कूल में आयोजित खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए एक मारुति कार में 9 छात्र तथा स्कूल के एक शिक्षिका दुर्गापुर की ओर जा रहे थे.

वाहन को सही दिशा में चालक द्वारा चलाते ना देखकर शंका होने पर मारुति को रोकी गई एवं उसके चालक को ब्रेथ एनालाइजर मशीन के द्वारा उसके मुँह में जाँच करने का प्रयास की गई तो पहले तो उसने आनाकानी की पर जब पुनः मशीन द्वारा जाँच की गई, तो वह अत्यधिक नशे में पाया गया।

इस स्थिति को देखते हुए तत्काल सभी छात्रों तथा स्कूल के शिक्षिका को मारुति वेन से उतारकर दूसरे वाहन में भेजा गया और मारुति वैन तथा चालक को पंजाबी मोड़ पुलिस फांड़ी को हवाले किया गया.

ज्ञात हो कि रानीगंज से दुर्गापुर आसनसोल आदि स्थानों में बच्चों को ले जाने वाली अधिकांश पुल कारों की हालत जर्जर अवस्था है. अभिभावक समझते हैं कि वे अपने बच्चों को सकुशल स्कूल भेज रहे हैं पर वाहन मालिकों के लापरवाही के अनदेखी के कारण इनमें से कई वाहनों के ब्रेक तथा अन्य मशीनरी समस्याएं रहती है. जिसकी समय-समय पर जाँच होनी चाहिए. साथ-साथ विद्यालय प्रबंधन को भी दिशा-निर्देश जारी करनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई इस तरह की कोई दुर्घटना ना घटे.

Last updated: अगस्त 20th, 2019 by Rishi Gupta