लखीसराय : बेलगाम ट्रैफिक व्यवस्था से अवाम परेशान

मौत को गले लगाकर सड़कों पर कर रहे सफर

मैट्रिक परीक्षा के दौरान बेहतर तरीके से यातायात सुविधा मुहैया करवाने के लिए जिले में ट्रैफिक पुलिस की घोर किल्लत व्याप्त है। बावजूद खुशहाल एवं सुरक्षित यातायात के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है। उपरोक्त बातें पुलिस अधीक्षक अरविंद ठाकुर ने कही । उन्होंने कहा कि जन सहयोग से ही सरल और खुशहाल सफर संभव है । सड़कों पर वाहनों के बढ़ते बोझ से जिले में जाम की गंभीर समस्या से हर कोई परेशान है। हर रोज अनियंत्रित ट्रैफिक व नो इंट्री में भी दिनभर शहर में लोडिंग अनलोडिंग से जाम लगा रहता है। बावजूद ट्रैफिक कंट्रोल करने के मामलों में जिला प्रशासन अनदेखी बरतने को बाध्य है। लखीसराय शहर में बेलगाम जाम से अवाम त्राहिमाम में जीने को मजबूर है। मुख्यालय की मुख्य सड़क पर विद्यापीठ चौक से जमुई मोड़ तक ट्रकों एवं अन्य वाहनों की लंबी कतार के साथ बेलगाम परिचालन कायम है।

ट्रैफिक ड्यूटी के लिए अतिरिक्त बल का अभाव : एसपी

कबैया व लखीसराय थाना सुबह सात बजे तक जहाँ -तहाँ ड्यूटी की हाजिरी लगाने में लगी है । बावजूद नो इंट्री का झूठलाकर ट्रकों, एसी कोच, स्कूली वाहन, की भीड़ में कई स्कॉर्पियो, बोलेरो व अन्य सवारी वाहन के चालकों ने ओवरटेक कर जाम लगा दिया जाता है । जो धीरे-धीरे बढ़ता महाजाम का रूप ले लेता है । सड़कों पर ट्रक की लंबी कतार से लोग पूरानी बाजार से नया बाजार तक बाइक व अन्य वाहन से नहीं जा सकते। खास कर लखीसराय रेलवे स्टेशन से जिला मुख्यालय एवं विद्यापीठ चौक की ओर जाने का रास्ता जाम के कारण अक्सर बाधित रहता है। दोनों थाना भी इस लाईलाज समस्याओं की शिकायत निपटारा के प्रति त्वरित संवेदनशील नहीं रहती । मुख्य सड़क पर रोज की तरह जहाँ-तहाँ वाहन पार्किंग करने व रेलवे पुल के नजदीक एक सवारी वाहन के खराब हो जाने के कारण भी काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रहती है।

Last updated: फ़रवरी 24th, 2018 by Sanjeev Kumar Gandhi

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।