Site icon Monday Morning News Network

कुल्टी ट्रैफिक पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही है

आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कुल्टी ट्रैफिक गार्ड दुर्घटनाओ में कमी लाने को प्रयासरत दिख रही है। वाहनों चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए कुल्टी ट्रैफिक पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही है। इसी क्रम में कुलतोड़ा के समीप गति संयंत्र एवं मद्यपान चेक करने की मशीन लगाकर कुल्टी ट्रैफिक पुलिस प्रभारी उत्तम पात्रा के नेतृत्व में ऑटो चालक व बाइक चालकों का परीक्षण किया गया,

साथ ही उन्हें यातायात नियमों की जानकारी दी। इसके आलवे नियमों का उलंघन करते पकड़े गए चालकों को जुर्माना भी किया गया। श्री पात्रा ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत वाहन की गति और शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जाँच की जा रही है।

उन्होंने कहा कि चालकों को यातायात नियमों कि जानकारी होना ही चाहिए,साथ ही उसका पालन करना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि लगातार अभियान से अधिकांश चालकों में जागरूकता देखि जा रही है और दुर्घटनाओ में भी कमी दर्ज की गई है। इस दौरान कुल्टी ट्रैफिक पुलिस अधिकारी एजाज़ खान एवं सिविक पुलिस के जवान उपस्थित थे।

Last updated: दिसम्बर 8th, 2018 by News Desk