Site icon Monday Morning News Network

धनबाद में लॉकडाउन का उल्लंघन करनेवालों पर ट्रैफिक पुलिस की कार्यवाही, डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में चलाया गया अभियान 28,500 रू जुर्माने की वसूली

धनबाद। झरिया न्यूज स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का आज से सख्ती से लाँकडाउन का 16 मई से शुरू हुआ और अब कही भी जाने पर झारखंड सरकार द्वारा जारी इ पास लेकर चलना अनिवार्य है इसी यहज आज झरिया में सभी जगह सन्नाटा पसरा हुआ है झरिया के केला पट्टी। बोरा पट्टी कपडा़ पट्टी में सन्नाटा रहा तो सब्जी पट्टी में भी पहले की भाँति आज बाजारों में कम भ़ीड़ रही और सब अपने अपने सामानों की खरीददारी की ।

बिना ई-पास के शहर में बेवज़ह निकलनेवाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने रविवार को अभियान चलाया। डीएसपी ट्रैफिक राजेश कुमार के नेतृत्व में श्रमिक चौक, सिटी सेंटर समेत अन्य जगहों पर यातायात पुलिस वाले जा धमके। कुल 28,500 रुपये की वसूली हुई। हालांकि ऑन लाइन ई पास से संबंधित वेबसाइट क्रैश हो जाने के कारण ज़रूरतमंदों को भी पास नहीं मिल पाया और वे परेशान हुए।

Last updated: मई 16th, 2021 by Arun Kumar