कुल्टी/चौरंगी। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-19 पर स्थित डीबुडीह चेकपोस्ट पर वृहद पार्किंग की व्यवस्था होने के बावजूद ट्रक चालक राजमार्ग पर वहनों को खड़ी कर दे रहें हैं।
फलस्वरूप डीबुडीह चेकपोस्ट से लेकर साथी होटल तक राजमार्ग पर जाम की स्थिति बनी रहती है।
बेतरतीब वाहन खड़ा रहने के कारण आए दिन दुर्घटना होना आम बात हो गई है,
विडंबना यह है कि पास ही विशाल वाहन पार्किंग बनी हुई है, किन्तु वाहन सड़क पर ही खड़ा किया जा रहा है,
यहाँ की व्यवस्था स्थानीय चौरंगी पुलिस और कुल्टी ट्रैफिक गार्ड की है, जो मूकदर्शक की भूमिका निभा रहें है।
वाहन चालकों से पूछने पर बताया की सड़क पर बेतरतीब खड़ी वाहन में अधिकांश कोयला गाड़ी है, जिसे चेकिंग के लिए बॉर्डर पर रोका जाता है, बॉर्डर पार करते ही कोयला ट्रक का कागजात जमा कर लिया जाता है,
जिसके कारण ट्रक चालक जहाँ तहाँ ट्रक खड़ी कर पेपर लेने काउन्टर पर चलें जातें है, इस दौरान मुख्य मार्ग पर भारी जाम लग जाती है।
वही स्थानीय लोगों ने कहा कि कल्यानेश्वरी मंदिर से होकर आसनसोल के लिए राजमार्ग पकड़ते ही भारी जाम लगी रहती है,
जिसके कारण दुर्घटना का भी भय बना रहता है, पास ही भारी संख्या में पुलिस रहने के बाद भी सभी मूकदर्शक बने रहते है।

