Site icon Monday Morning News Network

गोमो के रेलवे मार्केट में जाम लगने से हो रही परेशानी

रेलवे मार्केट गोमो में लोगों द्वारा भीड़ से जाम लगने के कारण राहगीरों को काफी दिक्कत हो रही है। बताया जाता है कि इस मार्केट के सड़क के किनारे ही प्रतिदिन सैकड़ों सब्जी बेचने वाली महिलायेंं सब्जी लेकर बेचने बैठ जाती है। जिससे सड़क दोनों तरफ से जाम हो जाती है। इस सड़क पर हजारों छोटे बड़े वाहन चलते हैं ।

राहगीरों तथा सब्जी खरीदारी करने आये लोगों से सड़क जाम हो जाता है । कई बार घटना हो चुकी है। सब्जी बेचने वाली इन महिलाओं ने बताया कि क्या करें पहले हमलोग स्टेशन के पास मैदान में दुकान लगाते थे । रेलवे के अधिकारियों ने हम लोगों को वहाँ से हटा दिया है।

दिन भर हमलोग सड़क के किनारे धूप पानी धूल में बैठकर सब्जी बेचकर किसी तरह अपने परिवार का पेट पालते हैं। इस सड़क पर प्रति दिन नेता , पुलिस , रेलवे के अधिकारी आते जाते हैं पर हम लोगों की परीशानी किसी को दिखाई नहीं देता है।

इस मामले पर गोमो के सुभाष नगर निवासी तथा समाज सेवी बाबू दा ने कहा कि , सरकार को समझनी चाहिए , इस सड़क पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। वाहन लोगों के बदन से सटकर गुजरते हैं।

आसपास रेलवे की हजारों एक्कड़ जमीन खाली पड़ी है। इन गरीब सब्जी बेचने वालों की दुकान उधर ही लगाया जाता तो सड़क भी जाम से मुक्त हो जाता और हादसा होने का भी खतरा नहीं रहता।

Last updated: नवम्बर 19th, 2019 by Nazruddin Ansari