Site icon Monday Morning News Network

अंडाल स्काउट की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन 

अंडाल के ट्रैफिक कॉलोनी में बीते शनिवार रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ । रक्तदान शिविर का आयोजन ‘ईस्टर्न रेलवे भारत स्काउट्स एंड गाइड, ट्रैफिक ग्रुप अंडाल’ और ‘इंडिया स्काउट एंड गाइड फ़ेलोशिप गिलविल्ल गिल्ड अंडाल’ के तरफ से किया गया।

शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में अंडाल रेलवे हॉस्पिटल के एम.एस एम.महत्ता जी उपस्थित थे। इंडिया स्काउट एंड गाइड फ़ेलोशिप गिलविल्ल गिल्ड अंडाल के सदस्य दीपांकर दस गुप्ता, तपोन कुमार बनर्जी और कई सदस्य भी उपस्थित थे। समाज प्रेमियों ने इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया । रक्तदान के समय लोगों में बहुत ही उत्साह देखने को मिली ।

रक्तदान से मन को मिलता है संतोष : संयुक्त सचिव,अधिवक्ता बलराम सिंह -गिलविल्ल गिल्ड, अंडाल

रक्तदान करती महिला कार्यकर्ता

गिलविल्ल गिल्ड अंडाल के संयुक्त सचिव अधिवक्ता बलराम सिंह ने कहा कि स्काउट हमेशा से ही जनकल्याण के कार्यों में लगा रहता है। यह रक्तदान शिविर भी उसी जनजनकल्याण कार्य का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से मन को आत्म संतोष मिलता है । रक्तदान करके मन को जो खुशी मिलती है उसे शब्दों में बयान करना मुश्किल है केवल एक रक्तदाता ही इस खुशी को महसूस कर सकता है।

रक्तदान हर इंसान को करना चाहिए क्योंकि इसका कोई विकल्प नहीं है : डॉ० एम.महत्ता

अंडाल रेलवे हॉस्पिटल के एम.एस. डॉ० एम.महत्ता जी ने रक्त के महत्त्व के बारे में बताया उन्होंने कहा कि रक्त के बिना मनुष्य जीवित नहीं रह सकता है यह खास कर आपातकाल के समय इसकी जरूरत पढ़ती है इसलिए रक्तदान शिविर किया जाता है। और उन्होंने यह भी कहा कि रक्तदान हर मनुष्य को करना चाहिए क्योंकी ये इंसान से मिलता है न की कोई जीव-जंतु से।

Last updated: जनवरी 6th, 2019 by Sagar Prasad