Site icon Monday Morning News Network

5 दिसंबर तक अनियमित रहेंगी ये ट्रेनें , कुछ रद्द रहेंगी

आसनसोल रेल मण्डल ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि मंडल के झाझा एवं नरगंजो स्‍टेशनों के बीच डाउन मेन लाइन पर ट्रैक अनुरक्षण कार्य के कारण 10.11.2019 से 05.12.2019 तक सप्‍ताह में 03 दि‍न के हि‍साब से कुल बारह (12) दि‍नों के लि‍ए प्रति‍ मंगलवार,गुरुवार एवं रवि‍वार के दि‍न 13.20 बजे से 16.20 बजे तक तीन (3) घंटे के लि‍ए पावॅर एवं ट्राफि‍क ब्‍लॉक की आवश्‍यकता होगी।

परि‍णामस्‍वरूप,कोचिंग ट्रेनों के परि‍चालन पर नि‍म्‍नानुसार प्रभाव पड़ेगा :

संक्षि‍प्‍त समापन/संक्षि‍प्‍त प्रारंभ :

V63567/63568आसनसोल-झाझा-आसनसोल मेमू पैसेंजर ट्रेन का उक्‍त ब्‍लॉक के दि‍नों में जसीडीह में संक्षि‍प्‍त समापन होगा और जसीडीह से ही संक्षि‍प्‍त प्रारंभ होगा।

v63208/63211पटना-जसीडीह-पटना मेमू पैसेंजर ट्रेन का उक्‍त ब्‍लॉक के दि‍नों में झाझा में संक्षि‍प्‍त समापन होगा और झाझा से ही संक्षि‍प्‍त प्रारंभ होगा।

रद्दकरण :

v63567/63568आसनसोल-झाझा-आसनसोल मेमू पैसेंजर ट्रेन का उक्‍त ब्‍लॉक के दि‍नों में जसीडीह और झाझा के बीच रद्द रहेगी।

v63208/63211पटना-जसीडीह-पटना मेमू पैसेंजर ट्रेन का उक्‍त ब्‍लॉक के दि‍नों में जसीडीह और झाझा के बीच रद्द रहेगी।

ट्रेनों का नि‍यंत्रण :

v53050डाउन मौकामा-हावड़ा पैसेंजर ट्रेन को उक्‍त ब्‍लॉक के दि‍नों में मार्ग में 65 मि‍नट के लि‍ए उपयुक्‍त तौर पर नि‍यंत्रि‍त कि‍या जाएगा।

v13124सीतामढ़ी-सि‍यालदह एक्‍सप्रेस ट्रेन को उक्‍त ब्‍लॉक के दि‍नों में मार्ग में 25 मि‍नट के लि‍ए उपयुक्‍त तौर पर नि‍यंत्रि‍त कि‍या जाएगा।

आसनसोल रेल मण्डल ने यात्रि‍यों को होनेवाली असुवि‍धा के लि‍ए  खेद जताया है।

Last updated: नवम्बर 7th, 2019 by News Desk Monday Morning