Site icon Monday Morning News Network

18 अगस्त को जसीडीह के पास ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक, इन ट्रेनों पर पड़ेगा प्रभाव

toofan-express

आसनसोल मंडल के जसीडीह एवं तुलसीटांड सेक्‍शन के बीच ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक

आसनसोल मंडल के जसीडीह एवं तुलसीटांड सेक्‍शन में कि‍.मी.326/12 सेकि‍.मी.326/14के बीचवि‍द्युतीकृत रेलवे ट्रैक के ऊपर से क्रॉस करते हुए झारखंड उर्जा संचार निगम लिमिटेड के नए 220 केवी ओवरहेड वायर लगाने के कारण 18.08.2019(रविवार) को प्रात: 08:45 बजे 11:45 बजे तक तीन (03)घंटे के लिए सभी लाइनों पर पावर और ट्रैफिक ब्लॉक की आवश्यकता होगी।

परि‍णामस्‍वरूप,कोचिंग(ट्रेनों) की स्‍थि‍ति‍ इस प्रकार होंगी-

13508 डाउन गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस गोरखपुर से 150 मिनट देरी से खुलेगी ।
63565 जसीडीह-झाझा मेमू पैसेंजर को जसीडीह से 105 मिनट की देरी से खुलेगी ।
63573 अप जसीडीह-किउल मेमू पैसेंजर को जसीडीह से 30 मिनट की देरी से खुलेगी ।
12326 डाउन नंगलडैम-कोलकाता एक्सप्रेस को मार्ग में 105 मिनट के लिए रोका जाएगा
18184 डाउन दानापुर-टाटानगर एक्सप्रेस को मार्ग में 60 मिनट के लिए रोका जाएगा ।
12304डाउन नईदिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस को मार्ग में 08 मिनट के लिए रोका जाएगा ।

Last updated: अगस्त 13th, 2019 by News Desk Monday Morning