Site icon Monday Morning News Network

रेलवे मार्केट के फुटपाथ के दुकानों को तोड़ देने का कारण दुकानदारों को हो रही भारी कठिनाई

अतिक्रमण अभियान के तहत शहीद सदानन्द झा रेलवे मार्केट गोमो के सड़क के किनारे वर्षों से बसे सैकड़ोंं अवैध दुकानों को तोड़ दिए जाने के कारण , इन फुटपाथ के दुकानदारों के बीच रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है।

कई दुकानदारों ने कहा कि हम लोगों का नरकीय जीवन हो गया है। हम लोग इस मार्केट में बीते 40 वर्षों से दुकान लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। करीब चार महीने पूर्व रेल प्रशासन ने अभियान चलाकर सैकड़ों दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। हम लोगों ने भी सरकार के काम में कोई विरोध नहीं किया। अब हम सभी सब्जी और फल दुकानदार रेलवे मार्केट से आधा किलोमीटर दूर रेलवे फुटबॉल मैदान में अपनी दुकान लगा रहे हैं। इस कड़ाके की धूप और बरसात के पानी से सभी दुकानदार बेबस हैं । हम सभी दुकानदारों को रेल अधिकारियों के द्वारा कहा गया है कि कोई भी दुकानदार खुटा प्लास्टिक आदि नहीं लगाना है। सिर्फ छाता लगा सकते हैं।

दुकानदारों ने कहा आँधीपानी होने से छाता में दुकानदारी करने में काफी दिक्कत हो रहा है। गर्मी तो हमलोगों ने जैसे-तैसे गुजार लिए अब बरसात शुरू हो गई है। अब क्या होगा अभी शुरू के ही बारिश के पानी से मैदान में कई जगह कीचड़ हो गया है। रोज दुकान लगाना फिर सारे सामान को अपने घर ले जाना काफी मुश्किल हो रहा है। दुकानदारी भी चौपट हो गई है। रोज महजन का कर्जा गिर रहा है। परिवार पालना मुश्किल हो गया है। हम दुकानदारों का जीवन नर्क सामान हो गया है।

इस मामले पर गोमो के समाज सेवी इसराफिल अंसारी ने कहा कि गोमो के सभी फुटपाथ के दुकानदारों को काफी दिक्कत हो रही है। हम सरकार से यह मांग करते हैं कि गोमो में रेलवे की काफी जमीन बेकार पड़ी है वैसे जमीन पर सरकार दुकान मार्केट बनाकर दे और दुकानदारों से किराया वसूले उससे सरकार को भी फायदा होगा। और दुकानदार भी दुकानदारी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर सकेंगे ।

Last updated: जून 22nd, 2020 by Nazruddin Ansari