Site icon Monday Morning News Network

एएमसी के सहयोग से नियामतपुर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स ने लगाई ट्रेड लाइसेंस शिविर

शिविर में ट्रेड लाइसेंस बनवाते व्यवसाईगण

नियामतपुर -सोमवार से नियामतपुर स्थित आमंत्रण मैरेज हॉल में नियामतपुर चैंबर आफ कामर्स और आसनसोलनगरनिगम के सहयोग से पाँच दिवसीय ट्रेड लाईसेंस शिविर लगाया गया है। नियामतपुर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सचिव गुरविंदर सिंह ने बताया कि आज से पाँच दिनों तक चलने वाले इस शिविर में ट्रेड लाईसेंस रेनुवल और नये ट्रेड लाईसेंस का पंजिकरण होगा। जिन व्यापारियों का होल्डिंग टैक्स जमा है, उसे तुरंत ट्रेड लाईसेंस प्रदान की जाएगी तथा जिनका टैक्स जमा नहीं होने पर प्रोविजनल ट्रेड लाईसेंस दी जाएगी.

जिसकी समय सीमा अवधी दिसम्बर तक रहेगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय दूकानदारों की समस्याओं को देखते हुए चैंबर द्वारा निगम के मेयर जितेन्द्र तिवारी से आग्रह किया गया था कि लोकल क्षेत्र में ट्रेड लाइसेंस शिविर लगाया जाए तथा होल्डिंग टैक्स और ट्रेड लाइसेंस टैक्स में रिआयत करने अनुरोध किया था. इस प्रस्ताव को मेयर ने स्वीकार कर लिया। उन्होंने कहा कि नियामतपुर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के प्रयास से होल्डिंग टैक्स और ट्रेड लाईसेंस पर विशेष छुट दी जा रही है।

चैंबर सदस्यों में शुभाष अग्रवाल, संजय दास, निर्मल गुप्ता मद्धेशिया, कमरुजम्मा खान आदि उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। चैंबर सचिव गुरविंदर सिंह ने आसनसोल म्युनिसिपल कार्पोरेशन और मेयर जितेन्द्र तिवारी के प्रति आभार प्रकट किया और आग्रह किया कि यह केंप प्रति वर्ष अप्रैल माह में लगाया जाए ताकि व्यापारियों को सुविधा हो सके।

Last updated: सितम्बर 10th, 2018 by News Desk