Site icon Monday Morning News Network

कूड़ा टैक्स को ट्रेड लाइसेंस से अलग किया गया, व्यवसाइयों में ख़ुशी

फ़ाइल फोटो

दुर्गापुर नगरनिगम ने व्यवसायियों को बड़ी राहत देते हुए वर्तमान समय में गारबेज टैक्स को ट्रेड लाइसेंस से अलग कर दिया है. अब बिजनेसमैन बिना गारबेज टैक्स के ही ट्रेड लाइसेंस रिनुअल करवा सकेंगे. नगरनिगम की इस घोषणा से लोगों में खुशी है. चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी इस निर्णय का स्वागत किया है. नगरनिगम द्वारा कुछ माह पहले गारबजे टैक्स को ट्रेड लाइसेंस के लिए जरूरी कर दिया गया था.

सोना दुकान, कपड़ा दुकानों को भी होटल के साथ कूड़ा टैक्स से जोड़ दिया था. जिसके खिलाफ बिजनेसमैन में काफी आक्रोश व्याप्त था. कई बार मेयर के साथ बैठक में भी समस्या का समाधान नहीं हुआ था. निगम के अडियल रवैये के कारण व्यवसायी लाइसेंस का रिनुअल भी नहीं कर रहें थे. जिसके कारण विवाद चल रहा था. विभिन्न बैठकों में भी बिजनेसमैन ने इस समस्या को उठाया था. कुछ दिन पहले प्रशासनिक बैठक में भी इस मुद्दा को उठाया गया था.

जिसके बाद अब नगरनिगम कदम उठाया है. लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री के दौरे के पहले नगरनिगम झुकते हुए यह कदम उठाया है. चैंबर के सचिव भोला भगत ने बताया कि लाइसेंस प्रक्रिया सरल होने से ज्यादा व्यवसायी लाइसेंस ले सकेंगे. नगरनिगम का उठाया गया कदम सराहनीय है. मेयर दिलीप अगस्ती ने कहा कि कूड़ा टैक्स को ट्रेड लाइसेंस से अलग किया गया है.

Last updated: नवम्बर 22nd, 2018 by Durgapur Correspondent