सालानपुर। अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली है। बुधवार तड़के सुबह ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ECL) की सुरक्षा टीम ने सीआईएसएफ (CISF) टीम के साथ मिलकर संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ईसीएल के पहाड़गोड़ा ओसीपी (OCP) के भीतर से 4 टन अवैध कोयला लदी एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है।
कार्रवाई के दौरान, मौके पर मौजूद ट्रैक्टर चालक फरार होने में सफल रहा।
संयुक्त अभियान में मिली सफलता
जानकारी के अनुसार, यह ज़ब्ती बुधवार सुबह लगभग 4 बजे सुरक्षा टीम के एक संयुक्त अभियान के दौरान की गई। टीम ने अवैध रूप से ले जाए जा रहे कोयले से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा।
जब्त किए गए 4 टन अवैध कोयले और ट्रैक्टर को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सालानपुर थाना के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस ने ट्रैक्टर मालिक, चालक, और ट्रैक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। यह कार्रवाई अवैध कोयला तस्करी पर नकेल कसने के ईसीएल और सुरक्षा एजेंसियों के प्रयासों को दर्शाती है।

