प्रखंड के दादपुर पंचायत के ग्राम अमरौल निवासी मो० सेराज ने 30 नवंबर 2022 को चौपारण थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कर मदद की गुहार लगाया था। जो हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा के पहल पर 19 दिन बाद सोमवार को मामला दर्ज किया गया। मो० सेराज ने आवेदन में कहा है कि अमरौल मेरे घर के सामने खड़ा ट्रेक्टर संख्या जेएच 02 एएच 8551 में आग लगा कर हजारों का नुकशान कर दिया है। उन्होंने बताया कि रात को करीब 2 बजे बाथरूम करने बाहर निकला तो देखा कि मो० निजाम उद्दीन, पिता रहीम उद्दीन ट्रेक्टर में आग लगा रहा है। मुझे देख अपने बाइक से भाग गया था। जिसकी लिखित शिकायत कर मदद की गुहार लगाये थे।
Last updated: दिसम्बर 19th, 2022 by