Site icon Monday Morning News Network

कृषि बिल एवं केंद्रीय बजट के विरुद्ध बाराबनी में बाइक के साथ ट्रैक्टर रैली, केन्द्र की सरकार किसान एवं गरीब विरोधी है, सिर्फ राजनीति को धर्म से जोड़ सत्ता में आई है-बिधान

बाराबनी। बाराबनी विधनसभा में रविवार को कृषि बिल एवं केन्द्र सरकार की बजट के विरुद्ध बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय एवं ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस अध्यक्ष असित सिंह के नेतृत्व में सुबह गौरांगडीह पानुडिया से आसनसोल जुबली मोड़ तक एक विशाल बाइक के साथ ट्रैक्टर रैली निकली गई । हजारों कार्यकर्ता ने बाइक एवं ट्रैक्टर निकाल कर रैली को सफल बनाया ।

बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने कहाँ की हम किसी भी परिस्थिति में अपने किसान भाइयों के साथ है, बर्तमान केन्द्र सरकार सिर्फ गरीबों एवं किसानों का शोषण करने में लगी है । केन्द्र की बजट में सभी वस्तुओं के मूल्यों भारी वृद्धि हुई है, गरीबों के विपरीत बजट लाया गया है। जिस किसान ने कड़ी मेहनत कर के हमें भोजन दिया उनके ऊपर केन्द्र सरकार जबरन कृषि बिल को थोप रही , और दिल्ली में किसानों की समस्या को छोड़ भाजपा बंगाल ने राजनीति कर रही है । बंगाल में तृणमूल कॉंग्रेस थी, है, और रहेगी, क्योंकि हमारी राजनीति सिर्फ विकास के लिए है ।

वही बाराबनी ब्लॉक अध्यक्ष असित सिंह ने कहा कि हमारे इस रैली से भाजपा नेता एवं सरकार को यह समझ में आ गया होगा कि उनका बंगाल में भविष्य क्या है , आज किसान एवं गरीब वर्ग सभी बीजेपी की दुर्नीति के शिकार हो गए है । इसलिये वे ठान कर बैठे है कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की अस्तित्व को बंगाल में उखाड़ फेंकेंगे।

Last updated: फ़रवरी 7th, 2021 by Guljar Khan