Site icon Monday Morning News Network

विद्यालय के नाम पर दान में ली जमीन पर बनेगा टाउन हॉल

टाउन हॉल स्थल का सर्वे करते अधिकारी

प्रस्तावित टाउन हॉल स्थल का हुआ सर्वे

रानीगंज -रामबागान के गोरांगो डांगा इलाके में आसनसोल नगर निगम के प्रस्तावित टाउन हॉल के निर्माण कार्य के पूर्व सर्वे का कार्य आरंभ हो गया है. इस दौरान सर्वेयर डीके नाग, जमीन प्रदाता शिक्षा विकास परिषद के सचिव राजेंद्र प्रसाद चौधरी, रानीगंज बोरो चेयरपर्सन संगीता सारदा, रानीगंज बोरो के अभियंता इंद्रजीत कोनार, समाजसेवी अरविंद सिंघानिया सहित अन्य उपस्थित थे। इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद चौधरी ने कहा कि 34 वर्ष पूर्व यह जमीन शिक्षा विकास परिषद द्वारा रानीगंज के लोगों के लिए समाज हित के उपयोग के खातिर ली गई थी, एवं आसनसोल नगर निगम इस जमीन पर समाज हित को ध्यान में रखते हुए टाउन हॉल बनाने का निर्णय लिया है. यह काफी प्रसन्नता का विषय है. वहीं बोरो चेयरपर्सन संगीता सारडा ने श्री चौधरी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि रानीगंज में टाउन हॉल की मांग लोगों की वर्षों से थी शिक्षा विकास परिषद द्वारा प्रदान की गई जमीन पर आसनसोल के रविंद्र भवन की तरह टाउन हॉल बनने जा रही है, इस शहर के लिए गौरव का विषय होगा.

अंचल का बहुमुखी विकास होगा

समाजसेवी अरविंद सिंघानिया ने भी कहा कि इस शहर में टाउन हॉल की काफी जरूरत थी बड़े स्तर के कार्यक्रमों के लिए संस्थाए सोचने पर मजबूर होते थे. इस टाउन हॉल के निर्माण होने से इस अंचल का बहुमुखी विकास होगा. दूसरी ओर इस स्थान पर टाउन हॉल के निर्माण को लेकर रानीगंज के कुछ लोगों में चर्चा का विषय है कि उक्त जमीन शिक्षा विकास परिषद द्वारा विद्यालय खोलने के लिए ली गई थी पर इस जमीन पर टाउन हॉल बनाया जा रहा है. परंतु इस बात को शिक्षा विकास परिषद के सचिव राजेंद्र प्रसाद चौधरी ने स्पष्टीकरण करते हुए कहा कि 1984 में यह जमीन चंदे से नहीं बल्कि मारवाड़ी सनातन विद्यालय में बच्चों के अभिवावकों से मॉर्निंग सेक्शन खोले जाने के एवज में शिक्षकों का वेतन तथा अन्य खर्चा के मद में अभिभावकों से अनुदान से ली गई थी एवं उस समय 50 हजार रुपये कि राशि से यह जमीन ली गई थी, जमीन के कागजात में साफ-साफ लिखी हुई है कि जमीन का प्रयोग सामाजिक कार्य में होगी, उन्होंने बताया कि आसनसोल नगर निगम के अनुरोध पर समाज हित के लिए उक्त जमीन दान दी गई है. मेयर जितेंद्र तिवारी के प्रयास से यहाँ पर टाउन हॉल बन रही है एवं उनके द्वारा इलाके में बहुमुखी विकास की जा रही है. नगर निगम शहर के जरूरत के अनुसार कार्य कर रही है. इस कार्य के लिए नगर निगम के बढ़ते कदम का विरोध के बजाए लोगों को समर्थन करन चाहिए.

Last updated: जून 11th, 2018 by Raniganj correspondent