Site icon Monday Morning News Network

महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि पर स्पर्श-कुष्ठ-जागरूकता अभियान का शुभारंभ

अनमंडलीय अस्पताल मधुपुर में महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि के शुभ अवसर पर गुरुवार को स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम उपाधीक्षक डॉ० सुनील कुमार मरांडी सहित उपस्थित सभी चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने बारी-बारी कर गाँधी जी के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा भाव प्रकट किया गया उनहोने कहाँ की आज का दिन भारत के लिए अपूरणीय क्षति का दिन है आज ही के दिन राष्ट्रपिता का हत्या हो गई थी।

पूरे भारत में कुष्ठ रोग से मुक्त करने हेतु विशेष अभियान आयोजित किया जा रहा है स्वास्थ्य विभाग अपनी तरफ से देश को कुष्ठ मुक्त करने हेतु हर संभव प्रयास कर रही है। इस हेतु स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर उसके संभावित मरीजों की खोज कर रहे हैं, ताकि सत प्रतिशत रोगी की पहचान हो सके और समय पर उसका इलाज किया जा सके। इस बीमारी का इलाज बिल्कुल मुफ्त में हर सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध है।

यह बिल्कुल छुआछूत की बीमारी नहीं है। अभी किसी को कुष्ठ है तो उससे किसी व्यक्ति को छुआछूत की भावना नहीं रखना चाहिए , कुष्ठ रोग का लक्षण दाग धब्बा जो कि सूनापन हो इसकी सूचना तथा से गिरे अपने नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को देनी चाहिए। समय पर इलाज किए जाने पर अपंगता से बचा जा सकता है यह बीमारी ना तो वंशानुगत होती है और ना ही पिछले जन्म के किसी पाप का फल होता है। यह सिर्फ अंधविश्वास है और हमें ऐसी बातों पर बिल्कुल ध्यान नहीं देना चाहिए कुष्ठ रोगी अगर एमटीपी जो इसकी दवा है का पूरा कोर्स कर लेते हैं, तो रोगमुक्त हो जाता है। यह दवा सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में मुफ्त में दी जाती कार्यक्रम में उपाधीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार मरांडी डॉक्टर कालावधि उरांव डॉक्टर नीलकमल भारद्वाज डॉ० इकबाल खान, प्रशांत सौरव ,दामोदर वर्मा, रूपेश कुमार, अजय कुमार दास, इकराम उल हक, मनजीत कुमार ,विनय कुमार, राजू बर्मन मौजूद थे।

शहर के गाँधी चौक स्थित महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि गुरुवार को शहादत दिवस के रूप में मनाई गई। इस दौरान मधुपुर शहर के गाँधी चौक स्थित महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता घनश्याम ने कहा कि ये आजादी बहुत ही मुश्किल से मिली है। इसके लिए कई शहीदों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। शपथ दिलाई कि बापू के सत्य अहिंसा के विचारधारा की हत्या नहीं होने देंगे। जिला महासचिव सौरभ शुक्ला ने कहा कि हिन्दुस्तान के लिए आज की दिन भाउकता भरा है।

इस मौके पर प्रर्यावरणविद घनश्याम , वरिष्ठ समाजकर्मी अरविंद कुमार , युवा सामाजिक कार्यकर्ता कुन्दन कुमार भगत, श्रीकिशुन, आवरार ताविंदा, सिमांत सुधाकर, श्यामलाल,विजय ,रतन, जावेद, अजय खाका, सुभाष, धर्मेंद्र , गौकूल यादव , पवन, आदि लोग मौजूद थे।

Last updated: जनवरी 30th, 2020 by Ram Jha