Site icon Monday Morning News Network

दुर्गापुर आए टच बाबा : केवल छू कर मरीजों का करते हैं इलाज

केवल छू कर बीमार का ईलाज करते टच बाबा

केवल छू कर बीमार का ईलाज करते टच बाबा

टच बाबा को देखने के लिए उमड़ी भीड़

दुर्गापुर: नगर निगम के एक नंबर वार्ड में स्थित तपोवन क्लब में एक संस्था द्वारा उड़ीसा के भुवनेश्वर से टच बाबा को बुलाया गया था । आज सुबह उनके पहुंचने पर उन्हें देखने एवं अपने मर्ज के इलाज के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी । दूर दूर से आए मरीज ने बाबा को अपना मर्ज दिखलाया। जानकारी के मुताबिक बीरभूम, कोलकाता, सिउड़ी सहित दुर्गापुर इलाके के लोग भी देखने के लिए पहुंचे । पूछे जाने पर मरीजों ने बताया कि इस तरह का ट्रीटमेंट पहली बार देखा है कि बाबा सिर्फ मरीज को टच करते हैं, कभी पैर से तो कभी हाथ से, उसके बाद ही मरीज स्वस्थ हो जाता है।

सात साल से कर रहे हैं इलाज ,  देश- विदेश से आते हैं मरीज

बाबा अंतरण ने बताया कि वह 7 साल से लोगों का ट्रीटमेंट कर रहे हैं। दूर-दूर से उनके पास इलाज के लिए मरीज आते हैं। विदेशों से भी मरीज दिखाने के लिए पहुंचते हैं। बाबा ने कहा कि रूस , इटली , अमेरिका आदि जगह से भी मरीज दिखाने के लिए पहुंचते हैं। बाबा की कोई फीस नहीं है जो खुशी हो वह दे दें।

कठिन बीमारी होने पर 10 से 15 बार टच कराना होगा

बाबा ने कहा कि उन पर भगवान की देन है जिस मरीज को हाथ दे देंगे वह ठीक हो जाएगा। और भी कहा कि कठिन से कठिन रोग के लिए उनके पास 15 से 20 बार जाना होगा। मोबाइल पर फोन करने पर भी रोग दूर हो जाती है। जो भी संस्था बुलाती है वहां बाबा समय निकालकर जाते हैं। सिर्फ उनका आने-जाने का खर्च देना पड़ता है। बाकी बाबा फ्री ट्रीटमेंट ही करते हैं । दूर दूर से आए मरीजों ने मर्ज दिखलाकर बाहर निकलते समय बताया कि बहुत आराम मिला है। बाबा के पास छह से सात बार जाने से यह बीमारी खत्म हो जाएगी। जो मरीज बाबा के पास आते  हैं  , उन्हें  चार कागजी नींबू लेकर आना पड़ता है।

पाठक ध्यान दें

मंडे मॉर्निंग बाबा के दावों की पुष्टि नहीं करता है । यह भक्तों के विश्वास का विषय है और इसे एक खबर के तौर पर ही यहाँ पेश किया गया है 
Last updated: जनवरी 9th, 2018 by Durgapur Correspondent