Site icon Monday Morning News Network

टोटो की सवारी पड़ेगी भारी,

धनबाद — lअति का भी हद होता है,महज 7 साल का लड़का चलाता हैँ टोटो पुलिस बनी मुकदर्शक,

टोटो चालक लड़के ने दुकान को ठोका,जान बाल बाल बचा पैर में लगी चोट दुकान टूटा

धनबाद:-कतरास के बाघमारा क्षेत्र को लगभग सभी लोग जानते हैँ कतरास को ह्रदय स्थल के नाम से भी जाना जाता है.इस हृदय स्थल की पहचान अब धूमिल होती जा रही है.महज बस सिर्फ और सिर्फ कतरास के टोटो वालो के कारण हो रहा है.कही भी रोक दो,कही भी एक हैंडल में गाड़ी चलाओ कोई बोलने वाला नही है.हद हैँ बात यही नहीं रुकी महज 7 से 8 वर्ष का बालक टोटो चलाते हुए दुर्गा नामक सब्जी विक्रेता के दुकान में घुसा दिया. नुकसान भी हुआ.एक व्यक्ति नाली में गिर गया.जान बच गयी.लोग दौड़ कर उक्त बालक के साथ-साथ टोटो को पुलिस के हवाले कर दिया.शहर के लोगों को खुद जागना होगा.जिस तरह से टोटो वालो की रंगदारी-मनमानी चल रही है.इस पर सबको आवाज उठाने की जरूरत है वहीँ पुलिस प्रशासन को भी इन टोटो वालों पर विशेष ध्यान देने की जरुरत हैँ अन्यथा किसी बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता हैँ जबकि टोटो चालक भी अपनी मनमानी और मर्जी से जैसे तैसे पुरे धनबाद शहर में टोटो चला रहे हैं और समय रहते इनपर लगाम लगाने की जरुरत हैँ अन्यथा किसी बड़ी अनहोनी कभी भी घटित हो सकती हैँ

Last updated: मई 28th, 2024 by Arun Kumar