Site icon Monday Morning News Network

अनधिकृत स्टॉकिंग और टोटो शोरूम में छापेमारी, एक गोदाम सील

गोदाम शील करते अधिकारी

बर्धमान -मेमारी में मंगलवार को अनधिकृत स्टॉकिंग और टोटो शोरूम में बीडीओ और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान भंडारण और अनधिकृत तरीके से बाजार में इसे बेचने के लिए मेमारी के दो शोरूमों में आज दो छापेमारी की गई. मेमरी थाना प्रभारी और मेमारी (1) बीडीओ छापेमारी टीम में शामिल थे और दोनों अधिकारियों की उपस्थिति में दो गोदाम में से एक को सील कर दिया गया.

मेमारी एक व मेमारी दो और मेमारी नगर पालिका एवं पंचायत क्षेत्रों में बड़ी संख्या में चल रहे टोटो चालको के बीच बार-बार संघर्ष के लिए बीडीओ कार्यालय में आयोजित बैठक के बाद इस प्रकार का निर्णय लिया गया. जानकारी के अनुसार क्षेत्र में अधिकृत टीआईएन संख्या के बिना टोटो के अवैध परिचालन से जाम की समस्या समेत हमेशा प्रतिस्पर्धा को लेकर हो रहे संघर्ष से लोग भी परेशान हो गए थे. इन्हीं संबंधित शिकायतों के आधार पर यह कार्यवाही हुई और प्राधिकरण की अनुमति के बिना कुछ विशिष्ट शोरूमों द्वारा टोटो बेचा जा रहा था. जहाँ आज अधिकारियों द्वारा छापेमारी की गई.

Last updated: अगस्त 1st, 2018 by News Desk