Site icon Monday Morning News Network

पैसेंजर को लेकर आपस में भिड़े टोटो चालक

रानीगंज । रानीगंज क्षेत्र एवं मेजिया थाना क्षेत्र के ऑटो चालक आपस में भिड़ गए। पैसेंजर को लेकर आपस में विवाद पिछले कई दिनों से चल रही थी। आज सुबह से ही रानीगंज के मेजिया ब्रिज के पास टोटो चालकों ने एकत्रित होकर मझिया से आने वाली टोटो वाहनों को रानीगंज में आने पर प्रतिबंध लगा दिया। आरोप है कि मेजिया इलाके के टोटो चालक पैसेंजर लेकर नहीं आने देते हैं। उनका कहना है कि पैसेंजर छोड़कर खाली वापस चले जाए लेकिन हम लोग भी रानीगंज में पैसेंजर छोड़कर खाली वापस चले आएंगे लेकिन इस बात को विवाद जारी है । यह क्रियान्वित होना संभव नहीं है। कोई भी वाहन खाली लेकर नहीं चल सकता। इस घटनाक्रम को लेकर चालक रानीगंज के बलल्लभपुर फरी में जाकर समझौता करवाने के लिए पहल किया लेकिन वहाँ निराशा मिलने के बाद मेजिया थाना में जाकर समझौता का प्रयास किया।

टोटो चालक रानीगंज येग्रह ग्राम के सुमंतो गोरई ने कहा कि हम लोग समझौता चाहते हैं जिससे दोनों और के टोटो चालकों को असुविधा ना हो क्योंकि वर्तमान समय में समझौता से ही समस्या का समाधान हो सकती है। हम लोग पहले ही कोरोना महामारी की वजह से रोजी रोटी के लिए मोहताज हो गए हैं रोजगार नहीं है। टोटो चला कर ही परिवार का पालन पोषण करना पड़ता है। स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग 60 पर चौकसी बढ़ा दी गई है।

Last updated: सितम्बर 19th, 2021 by Raniganj correspondent