Site icon Monday Morning News Network

बंगला नववर्ष पर अग्रणी क्लब की ओर से दोनों नगरों के मेयर के हाथों टोटो चालकों को दिये गए खाद्य सामग्री

दुर्गापुर। दुर्गापुर के अग्रणी क्लब की ओर से शहर के टोटो चालकों को राशन एवं सब्जी आदि प्रदान किया गया ताकि लॉकडाउन के दौरान वह लोग जीवनायपन कर सके। इस दौरान आसनसोल के मेयर जितेन्द्र तिवारी तथा दुर्गापुर के मेयर दिलीप अगस्ती शामिल थे।

दुर्गापुर मिशन अस्पताल की ओर से वेस्ट बंगाल इमरजेंसी रिलीफ फंड में 20 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक भी इस दौरान मेयर के हाथों में सौंपा गया।

इस मौके पर आसनसोल के मेयर सह टीएमसी जिलाध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी ने सभी को बांग्ला नववर्ष की शुभकामना देते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए भी समाजसेवा की जा सकती है। अतीत में जो समाजसेवा की गतिविधियाँ थी, उसमें भी बदलाव लाना होगा। हमारे जो नियमित आदतें हैं, उसमें बदलाव लाना होगा। यह लड़ाई हमें हर हाल में जीतनी होगी, यह लड़ाई एक या दो दिन या सप्ताह की नहीं है। लोगों को मास्क पहनने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान लॉकडाउन के बाद भी रखना होगा। विशेषज्ञ इस परिस्थिति के कारण आर्थिक, सामाजिक स्तर पर हुए प्रभावों की समीक्षा कर रहे हैं। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इस परिस्थिति में हमारा मार्गदर्शन कर रही हैं। जो विषय हमें समझ में नहीं आता है, उसे उसके विशेषज्ञों के ऊपर ही छोड़ देना चाहिए।

Last updated: अप्रैल 15th, 2020 by News Desk Monday Morning