Site icon Monday Morning News Network

बंजेमारी कोलियरी फेज-3 में सम्पूर्ण आउटसोर्सिंग का होगा विरोध-संयुक्त श्रमिक संगठन

सालानपुर । ईसीएल सालानपुर एरिया अंतर्गत बंजेमारी कोलियरी शिव मंदिर प्रांगण में संयुक्त कोल श्रमिक संगठन के तत्वाधान में आने वाली फेज-3 में सम्पूर्ण आउटसोर्सिंग के विरोध में सभी सगठनों के मुखिया ने एक स्वर में विरोध करने के लिए हुंकार भरी । इंतना ही नहीं श्रमिक संगठन के नेताओं ने एकजुता दिखाते हुए आगामी 18 मई को विशाल जनसभा कर इसीएल प्रबंधन को चेतावनी दी जाएगी, जिसमें मुख्यरूप से विभिन्न श्रमिक संगठन के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे । बैठक में मुख्यरूप सेनए फेज 3 में संपूर्ण रूप से आउटसोर्सिंग का विरोध किया जाएगा । पाइप लाइन और रोड को स्थानांतरित करने की मांग ।खदानके नजदीकी क्वार्टर को स्थानान्तरण कर तत्काल नए क्वार्टर का निर्माण करने की मांग ।

बैठक की अध्यक्षता डी. बबलू ने किया, संचालन सीएमएस के राजेश सिंह ने किया । जबकि सभा में मुख्यरूप सेसीएमएस एटक के शैलेन्द्र सिंह, विजय सिंह, आईएनटीटीयूसी श्रमिक संगठन नेताधनंजय सिंह, बीएमएस के बिरेंद्र साव, एचएमएस के असीम नाग समेत अन्य ने संयुक्त रूप आन्दोलन के लिए निर्णय लिया एवं कहा विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद 18 मई को संयुक्त सभा से आन्दोलन की हुंकार भरा जाएगा ।

Last updated: मार्च 25th, 2021 by Guljar Khan