‘द बर्निंग ट्रेन’ होने से बची तूफान एक्सप्रेस, दो बोगियों में भीषण आग

पंचेत: हावड़ा दिल्ली उद्यान आभा तूफान एक्स्प्रेस  के  ब्रेकअप बोगी में शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गयी। आग उसके बगल वाली बोगी में फैल गयी लेकिन चालक विद्युत मंडल के कारण “द बर्निंग ट्रेन हादसा ” होने से बच गया।

कुमारधुबी स्टेशन के आस-पास लगी आग

आग को बुझाते दमकल कर्मी
आग को बुझाते दमकल कर्मी

प्राप्त जानकारी के हावड़ा में गंगानगर जा रही  13007 अप  ट्रेन में   कुमारधुबी स्टेशन से आग लगनी शुरू हुयी जो करीब 4 बजकर 10 बजे थापरनगर जाते-जाते विकराल स्थिति में पहुँच गयी। इसी दौरान चालक विद्युत मंडल की नजर उस पर पड़ी। उन्होंने ब्रेक लगा कर गाड़ी को रोका और बोगी को ट्रेन से अलग किया। इसकी सूचना आसनसोल मंडल के साथ धनबाद मंडल को दी गयी। धनबाद जिला प्रशासन को सूचना के बाद प्रशासन ने मैथन पावर लिमिटेड और डीवीसी मैथन से अग्निशमन दस्ता को मंगा कर आग पर काबू पाया गया। इसके पूर्व रेलवे लाइन को भी विच्छेद किया गया। आग की स्थिति इतनी विकराल हो गयी कि यात्रियों में भय का माहौल पसर गया ।

ट्रेनों का परिचालन ठप्प है

घटना के कारण  इस रूट में जाने वाली सभी ट्रेनों का परिचालन ठप्प है। समाचार लिखे जाने तक ट्रेनों का परिचालन  शुरू नहीं हो  पाया ।  इधर घटना के कारण यात्रियों में कुछ देर के लिये भयभीत हो गयी।लेकिन स्थिति को संभाला गया।

यह ट्रेन मेन  लाइन से होकर गुजरती है। लेकिन रूट में कार्य होने के कारण ट्रेन का मार्ग परिवर्तित किया गया। 

Last updated: फ़रवरी 19th, 2018 by Sanjay Burman

Sanjay Burman
Correspondent from Panchet (Dist. Dhanbad , Jharkand)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।