Site icon Monday Morning News Network

कैसे होगा स्वच्छ मधुपुर ? पानी के अभाव में बंद पड़े हैं शौचालय

मधुपुर -मधुपुर नगर परिषद के द्वारा पूरे शहर में विभिन्न स्थानों पर लाखों की लागत से बनने वाले सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया तो गया । लेकिन रखरखाव के अभाव में कई शौचालय बंद पड़े हुए हैं ।इसका जीता जागता नमूना बावन बीघा स्थित बना सामुदायिक शौचालय व कपिल मठ स्थित सामुदायिक शौचालय विगत कई महीनों से बंद पड़ा हुआ है ।

शौचालय की देखरेख करने वाली महिला ने कहा कि पहले इसके देखरेख के लिए मुझे मानदेय मिलता था। लेकिन विगत 3 माह से मुझे मानदेय नहीं मिल रहा है ।पूर्व के एसडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी एनके लाल बीच -बीच में आकर देखरेख करते थे। कोई कमी व समस्या रहने पर उन्हें अवगत कराया जाता था। जिसका निराकरण वह तुरंत करते थे और मुझे समय पर पैसा भी मिल जाता था ।लेकिन उनके जाने के बाद से ही ना तो वार्ड पार्षद को इसका ख्याल है और ना ही नगर परिषद की ओर से कोई अधिकारी या कर्मचारी आते हैं । जिस कारण मैंने भी शौचालय में ताला जड़ दिया है क्योंकि शौचालय में पानी का भी अभाव है । अगर पानी नहीं आएगा तो लोग मल मूत्र फैला देंगे ,जिससे और भी गंदगी और महामारी फैलने की आशंका है।

Last updated: नवम्बर 29th, 2018 by Ram Jha