Site icon Monday Morning News Network

मधुपुर: निम्न स्तर के शौचालय को तोड़ा, ग्राम समिति को लगाई फटकार

मधुपुर -स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत बन रहे शौचालय की गुणवत्ता में सुधार के लिए जिला समन्वयक पंकज भूषण पाठक ने मधुपुर प्रखण्ड के जावगुड़ी,बड़ा नारायण पुर और पत्थलजोर के कई गाँव का दौरा किया। इस दौरान जावगुड़ी में निम्न स्तर के करीब एक दर्जन शौचालयों को तोड़ा और फिर से मानक के अनुरूप बनाने का निर्देश दिया।

ग्राम समिति को लगाई फटकार

श्री पाठक ने घटिया निर्माण के लिए ग्राम समिति को फटकार लगाते हुए कार्यवाही कि चेतावनी दी। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि शौचालयों के निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और उसे तोड़कर फिर से निर्माण करना होगा। जिला समन्वयक ने ग्रामीणों से स्वतः निर्माण करने की अपील करते हुए कहा कि शौचालय निर्माण के पश्चात सीधे उनके खाते में 12 हजार प्रोत्साहन राशि भेजी जायगी। जाँच के दौरान परामर्शी रीना टोप्पो और सोशल मोब्लेजर पलटु दास समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।


संवाददाता : राम झा (मधुपुर)

Last updated: फ़रवरी 24th, 2018 by News Desk Monday Morning