Site icon Monday Morning News Network

विधायक के दिये गए ब्यान का आजसु पार्टी ने की निंदा

लोयाबाद। पीएमसीएच को शहीद निर्मल महतो के नामकरण को लेकर धनबाद के सांसद व विधायक का दिये गए ब्यान को आजसु पार्टी ने निंदा की है। सोमवार को पार्टी के जिलाध्यक्ष मंटू महतो ने प्रेस विज्ञप्ती जारी कर कहा कि दोनों नेता को इस प्रदेश ने सांसद व विधायक बनाया है ‘दम है तो जहाँ से आये है वहाँ मुखिया बनकर दिखाए’। ऐसे में झारखंड अलग राज्य के आंदोलनकारी के प्रति दिये गए अभ्रद बयानबाजी इनके मानसिक पागलपन को दर्शाता है।

शहीद निर्मल महतो झारखंड आन्दोलन के ऐसे नेता थे जो युवाओं को अलग राज्य निर्माण एवं उपनिवेशवाद को खत्म करने के लिए असम और बूडोलेंड में प्रशिक्षित कराकर अलग राज्य के आन्दोलन को धार एवं गति देने काम किया है। जिसका परिणाम है कि अलग राज्य का निर्माण हुआ। नेताद्वय को आजसु पार्टी का सलाह है कि पहले झारखंड के शहीदों व आंदोलनकारियो के इतिहास को पढ़े।

इस तरह से शहीद निर्मल महतो के प्रति अपमानजनक ब्यान झारखंड के दलित, शोषित, पीड़ित, मेहनतकश, उपेक्षित समाज माफ नहीं करेगी। भविष्य में इसका जवाब ये समाज जरूर देगा।

Last updated: अगस्त 18th, 2020 by Pappu Ahmad