हुर्रीलाडीह में वंचित मानव कल्याण समिति की ओर से सिलाई मशीन केंद्र का उदघाटन किया गया जिसमे की बतौर मुख्य अतिथि भावना सिंह उपस्थित रही, इस अवसर पर भावना सिंह ने कहा की मुझे आज काफी प्रसन्नता हो रही हैँ की इस सिलाई मशीन केंद्र की बतौर मुख्य अतिथि मुझे बुलाया गया हैँ खासतौर से मै हुर्रीलाडीह की महिलाओ और लड़कियों को आश्वासन देती हूँ की आगामी तीन महीने के अंदर लड़कियों के लिए बुटिशन के कोर्स की वयवस्था भी हमारी वंचित मानव कल्याण महिला समिति की ओर से की जाएगी इस मौके पर कई महिला कार्यकर्त्ता के साथ साथ हुर्रीलाडीह के कई ग्रामीण मौजूद थे
Last updated: मई 30th, 2022 by