Site icon Monday Morning News Network

प्रखंड पंचायत पाण्डेयबारा में आज मुखिया रेखा देवी ने फाइलेरिया बीमारी से बचाव के लिए किया ग्रामसभा

प्रखंड पंचायत पाण्डेयबारा में आज मुखिया रेखा देवी ने साहियो के साथ कमलवार, केसठ नरैना एवं पवई में ग्रामसभा की बैठक की। जिसमे ग्रामीणों को 16 सितंबर को बूथ पर आकर फाइलेरिया की गोली खाने का आग्रह किया एवं इस खतरनाक बीमारी से सचेत भी किया। मुखिया देवी ने कहा की ग्रामसभा करके लोगो को जागरूक किया जा रहा है। जिसमे फाइलेरिया से बचने के लिए दो साल से छः साल के बच्चो के लिए एक गोली, छः साल से चौदह साल तक दो गोली और पंद्रह साल से ज्यादा उम्र वाले के लिए सभी को तीन गोली खानी है। जो 16 सितंबर से हर बूथ पर खिलाया जायेगा। श्रीमती देवी न कहा फाइलेरिया एक ऐसी चुनौती है, जो अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर वैश्विक कल्याण में बाधा डालती है। इस चुनौती से निपटने के लिए सभी सहिया एवं ग्रामीणों को मिलकर काम करना होगा। किसी भी बीमारी को हराने का एकमात्र तरीका सामुदायिक जुड़ाव और जनसहभागिता है। यह तभी संभव है, जब इस बीमारी के बारे में हर स्तर पर सही और पूरी जानकारी के साथ दवा पहुंचे। मौके पर पसस रिजवाना प्रवीण, स्वस्थ सहिया वार्ड सदस्य एवं पसस प्रतिनिधि मोहम्मद अतहर, मुस्तकीम अंसारी, सुनीता देवी आशा देवी, जुलेखा खातून, गफुर अंसारी, सहित कई लोग मौजूद थे।

Last updated: सितम्बर 13th, 2022 by Aksar Ansari